Next Story
Newszop

नीट परीक्षा देने वाले छात्रों को ये रखना होगा ध्यान, परीक्षा केंद्रों पर कड़े प्रबंध

Send Push


Himachali Khabar

हरियाणा के सिरसा में अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन व पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली एनटीए-नीट परीक्षा 2025 के नकल रहित पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को लघु सचिवालय स्थित एनआईसी के वीसी रूम में बैठक की। 

इस बैठक में परीक्षा केंद्रों की स्थापना, सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। वहीं नीट परीक्षा के आयोजन को लेकर मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना प्रभावी रूप से करने को लेकर भी रूपरेखा तैयार की गई। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने बताया कि जिला में नीट परीक्षा को नकल रहित पारदर्शी ढंग से सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। 

इसके लिए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर एनटीए द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप आवश्यक व्यवस्था समय रहते पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में लगाए जाने वाले सीसीटीवी व जैमर की भी समय रहते जांच कर ली जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिसमें बिजली, पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता अनिवार्य होगी। खास तौर से दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित सुविधाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें परीक्षा देने में किसी प्रकार की समस्या न हो।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता ने कहा कि सभी सेंटर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और किसी भी स्तर पर कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के आयोजन की पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है और किसी भी रूप से परीक्षा केन्द्रों पर बाहरी हस्तक्षेप न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है।
नीट परीक्षा के सिटी कॉर्डिनेटर केंद्रीय विद्यालय नंबर एक के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि चार मई को होनी वाली इस परीक्षा के लिए पांच सेंटर बनाए गए हैं जिसमें 2038 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

Loving Newspoint? Download the app now