एक बार फिर प्यार करने के बदले एक पति को धोखा मिला है। राजस्थान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक शख्स ने अपनी पत्नी का सपना के सपने पूरे करने के लिए कर्ज लेकर उसे पढ़ाया। पत्नी की नौकरी भी लग गई लेकिन फिर पत्नी ने अपने पति को छोड़ दिया। जिसके बाद शख्स ने पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी ने धोखाधड़ी करके नौकरी पाई है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
15 लाख का कर्जा लेकर पत्नी को पढ़ायापति का दावा है कि उसने 15 लाख रुपए खर्च करके पत्नी को पढ़ाया। इसके लिए उसने जमीन भी गिरवी रख दी। लेकिन नौकरी लगने के दो महीने बाद ही पत्नी ने छोड़ दिया। पति ने शिकायत में बताया कि रेलवे ग्रुप डी की भर्ती के लिए पत्नी ने अप्लाई किया था। परीक्षा पास करने के लिए अपने रिश्तेदार के जरिए एग्जाम में डमी कैंडिडेट को बैठाया था। इस वजह से उसका सिलेक्शन हो गया। जब ट्रेनिंग के बाद वापस आई तो उसने मनीष के साथ रहने से मना कर दिया।
रेलवे ने सस्पेंड कियापत्नी ने पति से कहा कि वह उसके साथ नहीं रहना चाहती। इससे परेशान होकर पति ने रेलवे महाप्रबंधक और विजिलेंस को पत्नी की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद रेलवे ने पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है। पति की मांग है कि उसकी पत्नी सपना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
You may also like
पथरी ˏ बनाकर शरीर का नाश कर देती हैं ये 5 चीजें, जानना है तो अब जान लीजिए, वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान
मिल ˏ रहे हैं ये 5 संकेत तो समझ जाइए आपका बच्चा है जीनियस, डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचान
पोते ˏ के प्यार में पागल हुई दादी, 52 साल की उम्र में तीसरी बार रचाई शादी, घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप
क्या ˏ सच में 6 महीने सोता था कुंभकरण? इस रिसर्च पेपर ने बदल दी पूरी कहानी… जानिए वो साइंटिफिक प्रूफ्स जो रामायण को सच साबित करते हैं
रामफल: कैंसर के खिलाफ एक प्राकृतिक उपाय