Vivo V60 स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च कर दिया गया है. इस लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 6500 एमएएच बैटरी, 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी खूबियों के साथ उतारा गया है.
कंपनी की ओर से इस फोन को चार साल तक OS अपग्रेड और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे. इसके अलावा ये फोन AI स्मार्ट कॉल असिस्टेंट, AI इमेज एक्सपेंडर, AI पावर्ड ब्लॉक स्पैम कॉल टूल और AI कैप्शन जैसे एआई फीचर्स का सपोर्ट मिलता है. इस फोन की कीमत कितनी है, सेल किस दिन से शुरू होगी और इस फोन में कौन-कौन से खास फीचर्स दिए गए हैं? आइए जानते हैं.
Vivo V60 5G Price in Indiaइस लेटेस्ट वीवो मोबाइल फोन के चार वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 8 जीबी/128 जीबी, 8 जीबी/256 जीबी, 12 जीबी/256 जीबी और 16 जीबी/512 जीबी. 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 36999 रुपए, 8/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 38999 रुपए, 12/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपए और 16/512 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 45999 रुपए है. फोन की प्री बुकिंग शुरू हो गई है और उपलब्धता की बात करें तो इस फोन की बिक्री 19 अगस्त से कंपनी की साइट, चुनिंदा रिटेल स्टोर्स, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर शुरू हो जाएगी.
मुकाबले की बात करें तो 35 हजार से 45 हजार रुपए तक के बजट में इस वीवो फोन की टक्कर रियलमी 15 प्रो 5जी, गूगल पिक्सल 8ए, वनप्लस 13आर 5जी, आईकू नियो 10, ऑनर 200 प्रो 5जी जैसे स्मार्टफोन्स से होगी.
Vivo V60 Specifications- डिस्प्ले: इस वीवो स्मार्टफोन में 6.77 इंच 1.5K रिजॉल्यूशन वाली क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है.
- चिपसेट: 4nm पर बेस्ड इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.
- रैम और स्टोरेज: ये फोन 16 जीबी तक LPDDR4x रैम और 512 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है.
- ऑपरेटिंग सिस्टम: वीवो का ये लेटेस्ट फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित फनटच OS 15 पर काम करता है.
- कैमरा: इस वीवो मोबाइल के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX766 सेंसर है. साथ में 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है. इस फोन का फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरा सेंसर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है.
- बैटरी: 6500mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 90 वॉट वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
You may also like
नहाने के दौरान तालाब में डूबी तीन किशोरियां, दो की मौत
चुनाव आयोग के तलब पर बुधवार दिल्ली जाएंगे पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत
पैसे के विवाद व्यवसायी नीरज का अपहरण के बाद हुई हत्या,6 गिरफ्तार
एनटीपीसी कहलगांव अस्पताल ने सर्पदंश से पीड़ित बच्ची को दिया जीवनदान
बिहार में नाबार्ड के सहयोग से ग्रामीण सड़कों को मिली रफ्तार, 4,822 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों पर फर्राटा भर रहे वाहन