देशभर में इस समय भारी बारिश का दौर जारी है. पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. पहाड़ी राज्यों के कई इलाकों से लैंडस्लाइड की भी घटना सामने आ रही है, जिसके चलते सड़क पर जाम की स्थिति पैदा गई है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित देश के कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
इन दिनों कई राज्यों में मानसूनी बारिश का असर कम होता नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग ने पूर्वी-मध्य भारत में 12 अगस्त से बारिश की गतिविधियां तेज होने की चेतावनी दी है. मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 12 से 16 अगस्त के बीच भारी से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तर पश्चिम भारत यानी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 10 से लेकर 16 अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
उत्तर पश्चिम भारत में बारिश का अलर्टवहीं, मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अगले 7 दिनों तक के दौरान 10, 15 और 16 अगस्त को तेज बारिश हो सकती है. साथ ही उत्तराखंड में भी 10 से 16 अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. पंजाब में 10, 11, 14 और 15 अगस्त, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 10, 11, 13 और 15 अगस्त और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 और 16 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 और 15 अगस्त को बारिश हो सकती है.
जानें पूर्वोत्तर भारत में कब होगी बारिशपूर्वी राजस्थान 15 और 16 अगस्त को मूसलाधार बारिश की चेतवानी जारी की गई है.मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अरुणाचल प्रदेश में 10, 11 और 13 अगस्त, असम, मेघालय में 10, 11 और 14 अगस्त, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 10, 13 और 14 अगस्त को मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु, रायलसीमा में 10 अगस्त, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 14 से 16 अगस्त और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 15 और 16 अगस्त भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग ने दी सर्तकता बरतने की सलाहइसके अलावा मौसम के मुताबिक, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 10, 14 और 16 अगस्त, पूर्वी मध्य प्रदेश में 10 से 16 अगस्त, विदर्भ क्षेत्र में 12, 15 और 16 अगस्त, छत्तीसगढ़ में 12 अगस्त, अंडमान-निकोबार में 11 अगस्त, बिहार में 10 से 13 अगस्त और ओडिशा में 15 और 16 अगस्त में भारी बारिश हो सकती है. भीषण बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों ने सर्तकता बरतने की सलाह दी है. साथ ही लोगों से नदी और नालों से दूरी बनाने की भी सलाह दी है.
You may also like
मम्मी-पापा मजदूरी को गए, बेटी ने सहेलियों संग रच डाला चोरी का गजब खेल!
ई-रिक्शा में बैठकर दबातीं महिला यात्रियों के पैर, फिर पलक झपकते कर लूट लेतीं गहने… बांदा में पकड़ी गईं महाराष्ट्र की 4 शातिर चोरनियां
स्कूल से निभा घर आते हीं सीधा दादाˈ के रूम मे जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे
job news 2025: इन पदों पर निकली हैं भर्ती, कर सकते हैं आप भी योग्यता के अनुसार आवेदन
'लगभग सभी आईपीएल टीमों ने...', ब्रेविस ने जड़ा रिकॉर्ड शतक, तो एबीडि विलियर्स ने कह दी यह बड़ी बात