अगली ख़बर
Newszop

Tata Nexon से Honda Amaze तक: ये हैं सबसे सस्ती ADAS फीचर वाली कारें, कीमत 15 लाख से कम

Send Push

ADAS फीचर अब भारत में ज्यादा किफायती हो गया है क्योंकि ये सेफ्टी फीचर अपने साथ ड्राइवर सहायता सुविधाओं का एक नया सेट लेकर आया है, जबकि पहले ये सुविधा सिर्फ लग्जरी कारों में ही मिलती थी. ADAS को लेवल 1 और लेवल 2 में बाटा गया है, जहां लेवल 2 नया वेरिएंट है जिसमें ज्यादा फीचर्स मिलते हैं.होंडा अमेज ADAS वाली सबसे किफायती कार है क्योंकि ADAS वाली अमेज़ के टॉप-एंड ZX मॉडल की कीमत 9.14 लाख रुपए है. ये अपनी श्रेणी की एकमात्र सेडान भी है जिसमें ये सुविधा मिलती है.

टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV 3XO

लेवल 2 ADAS वाली टाटा नेक्सन एक सब-4 मीटर SUV है जो इस फ़ीचर के साथ आती है और ये फ़ियरलेस +PS पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ-साथ रेड डार्क वर्ज़न में भी आती है. इस कार में फीचर्स के तौर पर 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल.

सेफ्टी के लिए, इसमें 6 एयरबैग, ABS, EBD और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स हैं. ये फ़ीचर पाने वाली दूसरी सब-कॉम्पैक्ट SUV महिंद्रा XUV 3XO है जो अपने AX5 L वर्ज़न में आती है और ये लेवल 2 ADAS के साथ टॉप-स्पेक AX7 L महिंद्रा XUV 3XO वेरिएंट में भी आती है.

होंडा एलिवेट और किआ सोनेट

होंडा की दूसरे कारों में ये सुविधा सिटी सेडान और एलिवेट एसयूवी में आती है, जो सिटी के लिए V, VX और ZX, जबकि एलिवेट के लिए ZX उपलब्ध है. किआ की सोनेट में भी लेवल 2 ADAS है, जो GTX+ और X-लाइन जैसा ही है, लेकिन ये लेवल 1 है. लेवल 1 ADAS, हुंडई वेन्यू के साथ भी आती है, जो SX(O) ट्रिम में उपलब्ध है.

इस कार में फीचर्स के तौर पर -8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलती हैं. आगे चलकर, हम ADAS फ़ीचर को ज़्यादा से ज़्यादा कारों में आते हुए देख सकते हैं और आने वाले साल में ये फीचर और भी किफायती होगा, हालांकि होंडा की अमेज़ अभी सबसे किफायती कार है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें