Next Story
Newszop

नीता अम्बानी का यह मेल रोबोट करता है उनकी हर इच्छा पूरी, नहीं महसूस होने देता कोई कमी

Send Push

भारत के सबसे धनी लोगों में गिने जाने वाले मुकेश अंबानी अपनी रईसी के लिए दुनियाभर में चर्चित है. वे न केवल भारत और एशिया बल्कि दुनिया के शीर्ष रईसों में स्थान रखते हैं. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख है और पूरी दुनिया में उनका नाम है.

मुकेश अंबानी के साथ ही उनका पूरा परिवार काफी लोकप्रिय है. खासकर उनकी पत्नी नीता अंबानी. इतने बड़े उद्योगपति की पत्नी नीता अंबानी के शौक किसी से छिपे नहीं है. नीता अंबानी महंगे महंगे जूते, कपड़े पहनती है. प्राइवेट जेट में सफर करती है और महंगी महंगी गाड़ियों में घूमती है.

नीता अंबानी अपने बड़े-बड़े शौक से काफी चर्चा में रहती हैं. नीता अंबानी लोगों का ध्यान अपनी खूबसूरती से भी खींचती रहती है. नीता अंबानी के पास मौजूद हर एक चीज बेहद ख़ास और कीमती है. चाहे उनकी गाड़ी हो, उनका फोन हो या उनका प्राइवेट जेट. ये सभी बेशकीमती है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि नीता के पास एक रोबोट भी है जो उनकी काफी मदद करता है. नीता को रोबोट की काफी जरूरत पड़ती है. बताया जाता है कि उनके पास जो रोबोट है वो मेल रोबोट है. यह रोबोट नीता अंबानी ने अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए रखा है जो कि सभी तरह के काम करने में सक्षम है.

बता दें कि नीता की अन्य चीजों की तरह ही यह रोबोट भी बेद महंगा है. इसकी कीमत अरबों में है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सभी तरह के मानव द्वारा किए जाने वालों काम करता है. इसके आने के बाद से नीता काफी खुश है और उनकी जिंदगी में एक अलग सा बदलाव आ गया है.

वे तो मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के 27 मंजिला घर ‘एंटीलिया’ में 600 नौकर काम करते है. हालांकि अब नीता अपने लिए रोबोट ले आई है जो कि उनके इशारों पर नाचता है. नीता अंबानी रोबोट से सभी तरह के काम करवाती है. वे जो भी काम बताते है रोबोट करता है. रोबोट भी नीता को खुश कर देता है. यह रोबोट कई बार तो नीता को मुकेश की कमी भी महसूस नहीं होने देता है.

बता दें कि 58 साल की नीता अंबानी ने साल 1985 में 65 वर्षीय मुकेश अंबानी से शादी की थी. शादी के बाद दोनों तीन बच्चों के माता-पिता बने थे. कपल के दो बेटे हैं और एक बेटी हैं. नीता एवं मुकेश की बेटी का नाम ईशा अंबानी पीरामल है. वहीं बेटों का नाम अनंत अंबानी और आकाश अंबानी है.

Loving Newspoint? Download the app now