Next Story
Newszop

झांसी के गांव में दिखी पंचायत की असली लड़ाई! प्रधान और पूर्व प्रधान भिड़े, फटे कपड़े… जमकर लात-घूंसे

Send Push

झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में स्थित पाड़री गांव मंगलवार रात अखाड़ा बन गया. गांव के मौजूदा और पूर्व प्रधान के परिजन आमने-सामने भिड़ गए. मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. लात-घूंसे चले. गालियों की बौछार हुई. धमकियां भी दी गईं. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने गांव की राजनीति में उबाल ला दिया है.

मामले की सूचना मिलते ही मोंठ पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने में जुट गई. झगड़े में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. हालांकि चोटें सामान्य बताई जा रही हैं. ग्राम प्रधान अजय राजपूत ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने बेटे के साथ चिरगांव से लौट रहे थे, तभी रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी मिली, जो कथित रूप से पूर्व प्रधान हरपाल श्रीवास के परिजनों ने लगवाई थी.

ट्रैक्टर हटवाने की बात कहने पर गरमाया मामला

ट्रैक्टर हटवाने की बात कहने पर मामला गरमा गया. अजय राजपूत का आरोप है कि गाली-गलौज के साथ-साथ उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी गई. हालात इतने बिगड़ गए कि जान बचाकर भागना पड़ा. दूसरी ओर, पूर्व प्रधान हरपाल श्रीवास ने भी प्रार्थना पत्र सौंपा. उनका कहना है कि उनके घर खाद लादकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आई थी. परिजन खाद की बोरियां उतार रहे थे, तभी प्रधान पक्ष के लोग पहुंचे और ट्रैक्टर हटाने को लेकर विवाद करने लगे.

मोंठ कोतवाली प्रभारी ने क्या बताया?

आरोप है कि विरोध करने पर प्रधान पक्ष के लोगों ने उनके परिजनों के साथ हाथापाई की. घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है. वहीं मोंठ कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतें प्राप्त हो गई हैं. निष्पक्ष जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज को भी जांच में शामिल किया जा रहा है.

झांसी से विवेक राजौरिया की रिपोर्ट

Loving Newspoint? Download the app now