Kanpur News: उत्तर प्रदेश की कानपुर जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को गच्चा देकर एक कैदी जेल से भाग गया. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि कैदी फरार हो गया है या फिर जेल में ही कहीं छुपा हुआ है. फिलहाल कैदी की तलाश जारी है. दरअसल, इस मामले का तब खुलासा हुआ जब रोज की तरह कैदियों की गिनती की जा रही थी. एक कैदी उनमें कम था. तब पुलिस का माथा ठनक गया.
कानपुर की हाई सिक्योरिटी जेल सिविल लाइंस में स्थित है. शुक्रवार रात को जब रोज की तरह जेल प्रशासन कैदियों की गिनती कर रहा था तो उनमें एक कैदी कम निकला. इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और कैदियों की दोबारा गिनती करवाई. जेल में बंद अन्य कैदियों ने बताया कि आशीरुद्दीन जेल से गायब है. इसके बाद आनन फानन में जिला प्रशासन को सूचना दी गई और सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ.
जेल से फरार कैदी की पहचान जाजमऊ थाना क्षेत्र के ताड़बगिया मोहल्ला निवासी अशीरुद्दीन पुत्र फजीरुद्दीन के रूप में हुई है. अशीरुद्दीन को 14 जनवरी 2024 को डेढ़ साल पहले जाजमऊ क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसके ऊपर आरोप है कि उसने अपने दोस्त की हत्या कर दी थी. क्योंकि उसे शक था कि उसके दोस्त के संबंध उसकी पत्नी से हैं.
सीसीटीवी में भी नहीं दिखा कैदी
सभी अधिकारी इस बात से परेशान हैं कि अभी तक दर्जनों सीसीटीवी की जांच करने के बावजूद यह पता नहीं चला है कि कैदी कैसे फरार हुआ है. क्योंकि किसी सीसीटीवी में वो दिखाई नहीं पड़ रहा. कैदी की तलाश गटर, पेड़, इत्यादि जगहों पर भी इस आशंका से की जा रही है कि कहीं कैदी जेल के अंदर ही तो नहीं छुप गया. फिलहाल जेल प्रशासन और कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आलाधिकारी टीम के साथ जांच में जुट गए हैं. रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि जगहों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. कैदी की तलाश जारी है. इस मामले में जेल अधीक्षक बीडी पाण्डेय से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
You may also like
कीनिया: अंतिम संस्कार से लौट रहे 25 लोगों की बस दुर्घटना में मौत
जैकलीन फर्नांडीज का फिटनेस मंत्र : दिन की शुरुआत 'सबसे मुश्किल' काम से करें
BAPS Saint Dr. Gyanvatsal Swami Received Many Unprecedented Honours In America : पूज्य महंत स्वामी महाराज के नेतृत्व में BAPS ने साकार किया स्वामी विवेकानंद का स्वप्न, डॉ. ज्ञानवत्सल स्वामी को अमेरिका में मिले कई अभूतपूर्व सम्मान
धराली में आई आपदा पर हसन का बयान मूर्खतापूर्ण : शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
यशपाल शर्मा : 1983 में भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाला 'अनसंग हीरो'