Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है और 5 जून 2025 तक यह पूरी तरह तैयार हो जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मंदिर परिसर में स्थित सभी पूजा स्थल 5 जून या इसके कुछ दिनों बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. इस ऐतिहासिक परियोजना में मंदिर के साथ-साथ सात ऋषि-मुनि मंदिरों और परकोटे पर बने छह अन्य मंदिरों की स्थापना भी शामिल है.
99% निर्माण कार्य पूरा, 5 जून को भव्य उद्घाटननृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर का 99% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. ‘प्रथम तल और द्वितीय तल भी पूरा हो चुका है. शिखर का कार्य समाप्त हो चुका है. मंदिर के सभी निर्माण कार्य अब लगभग-लगभग पूर्ण हैं. 5 जून को हमारा मंदिर कार्य पूर्ण हो जाएगा.’ मंदिर का शिखर (स्पायर) 161 फीट ऊंचा है जिस पर स्वर्ण-मंडित कलश स्थापित किया गया है. परकोटे का दूसरा कलश भी 30 अप्रैल तक स्थापित हो चुका है. राम दरबार की स्थापना मई में प्रथम तल पर होनी है जिसके बाद 5 जून को सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना का भव्य आयोजन होगा.
भव्य आयोजन की तैयारीश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय 5 जून के लिए विस्तृत आयोजन की घोषणा करेंगे. इस दिन राम दरबार और सभी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होगी. जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. मंदिर परिसर में 85 भित्ति-चित्र (म्यूरल्स) भी बनाए जा रहे हैं. जिनमें से 60 पर कार्य शुरू हो चुका है और 21 पूर्ण हो चुके हैं. इनमें छह भगवान राम को समर्पित हैं.
70 एकड़ में फैले इस मंदिर परिसर का निर्माण लार्सन एंड टुब्रो (L&T) द्वारा किया जा रहा है. जिसमें 1500 से अधिक श्रमिक कार्यरत हैं. मंदिर की वास्तुकला न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और इंजीनियरिंग दृष्टिकोण से भी अनूठी है. नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि यह मंदिर 1000 वर्षों तक टिकने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसका निर्माण भविष्य के इंजीनियरों के लिए एक मॉडल होगा.
यह भी पढे़ं-
You may also like
चीन में कर्मचारी की नौकरी टॉयलेट ब्रेक के कारण गई, जानें पूरा मामला
5 मई 2025 से इन स्मार्टफोन्स पर बंद हो जाएगा WhatsApp, देखें पूरी लिस्ट
यह है मां भगवती के सबसे ताकतवर और शक्तिशाली मंदिरों में से एक,जरूर पढ़े
गर्मी में आम का मजा: काले आम की अनोखी विशेषता
डरावना प्रैंक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल