New Delhi, 16 अक्टूबर . बिहार में एसआईआर को लेकर विपक्षी पार्टियों ने जहां विरोध जताया, वहीं अब Maharashtra में विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग से एसआईआर की मांग कर रही हैं. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि एसआईआर को लेकर हम लोगों ने कभी विरोध नहीं जताया, बल्कि, उसकी टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए.
से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर एसआईआर के जरिए गरीबों, दलितों और मुसलमानों के वोटों को चुनिंदा तरीके से काटा गया, तो इसका कड़ा विरोध होगा.
मसूद ने स्पष्ट किया कि वोट देना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, और इसे कोई छीन नहीं सकता. हम एसआईआर का विरोध नहीं कर रहे, लेकिन इसका इस्तेमाल जाति या धर्म के आधार पर चुनिंदा तरीके से नहीं होना चाहिए. एसआईआर के जरिए किसी खास समुदाय को निशाना बनाया गया, तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे.
Ahmedabad में कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा कि पूरा देश Gujarat से चल रहा है, और फैसले भी वहीं से हो रहे हैं. राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी का सारा पैसा भी वहीं जाएगा. उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे आयोजन दिल्ली या अन्य जगहों पर भी हो सकते हैं, लेकिन Government का फैसला अंतिम है.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि ट्रंप कौन हैं? उनके कहने से क्या होता है. India के फैसले स्वतंत्र होने चाहिए.
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर गैंगरेप मामले में Governor द्वारा President और गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपे जाने पर कांग्रेस सांसद ने दोहरे मापदंड का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बंगाल में Governor इतने सक्रिय क्यों हैं? भाजपा शासित राज्यों में ऐसी सक्रियता क्यों नहीं दिखती? उत्तर प्रदेश, Haryana या अन्य भाजपा शासित राज्यों में भी ऐसी घटनाएं होती हैं, लेकिन वहां के Governor चुप रहते हैं. यह साफ तौर पर Political पक्षपात है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा कि वे दूसरे दल से हैं, वह वहां पर चुनाव प्रचार करने गए हैं, मैं इसके बारे में क्या कह सकता हूं. वह अपने दल का कार्य कर रहे हैं, हम अपने दल का कार्य कर रहे हैं. जनता का भरोसा हमारे साथ है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
धमतरी : भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहा है : टंकराम वर्मा
रांची नगर निगम और पुलिस ने सदर अस्पताल के आसपास चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के` बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
किडनी की पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन` देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय
पंजाब: सीबीआई ने आईपीएस के घर से बरामद किए 5 करोड़ नकद व गहने