अगली ख़बर
Newszop

ट्रंप के पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन पर कसा शिकंजा, सीक्रेट डॉक्यूमेंट रखने के मामले में लगा अभियोग

Send Push

New Delhi, 17 अक्टूबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे जॉन बोल्टन पर Thursday को मैरीलैंड की एक संघीय ग्रैंड जूरी की तरफ से अभियोग लगाया गया है. एक महीने के भीतर President ट्रंप के तीसरे हाई-प्रोफाइल Political विरोधी पर अभियोग लगाया गया है. इसपर अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया भी सामने आई.

अमेरिकी President ने मीडिया के सवालों पर कहा, “मुझे इसके बारे में पता नहीं था, हालांकि वह एक खराब इंसान है. वह वाकई में बहुत बुरा व्यक्ति है.”

बता दें, बोल्टन पर राष्ट्रीय रक्षा संबंधी जानकारी प्रसारित करने के आठ और राष्ट्रीय रक्षा संबंधी जानकारी को अपने पास रखने के 10 आरोप हैं. अभियोजकों का कहना है कि बोल्टन ने अपनी गतिविधियों की डिजिटल डायरियां रखीं और अपने परिवार के सदस्यों के साथ साझा कीं. इनमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहते हुए सभी प्रकार की गोपनीय सामग्री शामिल थी.

अभियोग के अनुसार, बोल्टन ने “डायरी जैसी प्रविष्टियों” के “एक हजार से ज्यादा पृष्ठ” साझा किए, जिनमें “अति गोपनीय” स्तर तक की जानकारी शामिल थी.

दरअसल, यह मामला 2022 में ईरान ने बोल्टन का ईमेल हैक किया था. इसी को लेकर इस मामले की जांच शुरू हुई. जांच के बाद Thursday को बोल्टन पर अभियोग लगाया गया.

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोल्टन Friday को ही ग्रीनबेल्ट स्थित संघीय अदालत में अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर सकते हैं. हालांकि, कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई अभी तय नहीं हुई है.

बोल्टन पर आरोप है कि वह कथित तौर पर व्हाइट हाउस और अन्य सुरक्षित स्थानों पर बिताए गए अपने दिन के हस्तलिखित नोट्स लेते थे और फिर उन्हें अपने कंप्यूटर पर दोबारा लिखते थे. अभियोजकों का कहना है कि ये प्रविष्टियां छपी हुई थीं और बोल्टन और उनके घर में अन्य लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले निजी उपकरणों में मौजूद थीं.

केके/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें