देहरादून, 28 अगस्त . उत्तराखंड प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन सितंबर में शुरू होगा. महिला क्रिकेटरों के लिए लीग 23 सितंबर जबकि पुरुषों के लिए 27 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. उत्तराखंड क्रिकेट संघ (सीएयू) ने Thursday को यह जानकारी दी.
उत्तराखंड क्रिकेट संघ ने घोषणा की है कि लीग में पुरुषों की सात जबकि महिलाओं की चार टीमें हिस्सा लेंगी. पिछले सीजन में पुरुषों की पांच जबकि महिलाओं की तीन टीम ने हिस्सा लिया था. आगामी सीजन में दोनों वर्ग में दो-दो टीमें बढ़ी हैं.
महिलाओं के मैच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. फाइनल 26 सितंबर को होगा.
पुरुष प्रतियोगिता में, सात प्रतिभागी टीमों के बीच 21 लीग मैच होंगे. 4 और 5 अक्टूबर को एलिमिनेटर और फाइनल मैच खेले जाएंगे.
मैच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. एसएसपीएआरसी स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट लीग का आयोजक है.
यूपीएल सीजन 1 में युवराज चौधरी, प्रियांशु खंडूरी, अवनीश सुधा और भानु प्रताप सिंह जैसे घरेलू खिलाड़ियों ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया था.
सीएयू का लक्ष्य उभरते क्रिकेटरों को भारतीय टीम और इंडियन प्रीमियर लीग के अनुभवी खिलाड़ियों सहित उच्चतम स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करना है. इससे लीग और खिलाड़ियों का स्तर बढ़ता है.
यूपीएल प्लेयर ड्राफ्ट 10 सितंबर को देहरादून में आयोजित किया जाएगा. दो दिनों के दौरान, सभी सात पुरुष टीमें और चार महिला टीमें अपनी सूची तैयार करेंगी, जिसमें प्रत्येक फ्रेंचाइजी अपनी लाइन-अप को पूरा करने से पहले एक मार्की खिलाड़ी का चयन करेगी.
सीएयू के सचिव माहिम वर्मा ने कहा, “उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले सीजन ने हमें अपने राज्य में क्रिकेट प्रतिभा की अविश्वसनीय गहराई दिखाई, और दूसरे सीजन के साथ, हमारा लक्ष्य इसे और भी बड़ा मंच प्रदान करना है.”
उन्होंने कहा, “यह लीग युवा खिलाड़ियों को आईपीएल और डब्ल्यूपीएल जैसे उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने वाले खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलने का मौका देती है. हमें विश्वास है कि यूपीएल उत्तराखंड के क्रिकेटरों के विकास को गति प्रदान करता रहेगा और प्रशंसकों को एक विश्वस्तरीय क्रिकेट और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करेगा.”
–
पीएके/एबीएम
You may also like
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में आज इतनी है दोनों ईंधनों की औसत कीमत
रायगढ़ की पूजा जैन ने चक्रधर समारोह के दूसरे दिन कथक नृत्य से बांधा समां
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर`
29 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Globtier Infotech आईपीओ को निवेशकों से मिला ठंडा रिस्पॉन्स, GMP दे रहा है फ्लैट लिस्टिंग का इशारा, शेयर अलॉटमेंट आज