Mumbai , 28 सितंबर . भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर और टैलेंटेड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सिर्फ फिल्मों और गानों की दुनिया में ही नहीं, बल्कि social media पर भी जबरदस्त पकड़ बनाए रखती हैं. वो जहां भी जाती हैं, अपने स्टाइल और स्वाभाविक अंदाज से लोगों का ध्यान खींच ही लेती हैं. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स का इंतजार फैंस दिल थामकर करते हैं.
इस बीच Sunday को अक्षरा सिंह ने एक खूबसूरत वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की, जिसमें वह अपने भोजपुरी गाने ‘भोली सी मईया’ पर रील बनाती नजर आ रही हैं.
वीडियो में अक्षरा सिंह साड़ी पहने बेहद प्यारी लग रही हैं. सफेद साड़ी, गले में ट्रेडिशनल ज्वेलरी, झुमके, लाल बिंदी और उनके चेहरे की मुस्कान, सब मिलकर उनको शानदार लुक दे रहे हैं.
वीडियो में वह अपने नए गाने ‘भोली सी मईया’ पर लिप्सिंक करती नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके एक्सप्रेशन्स कमाल के हैं और गाने के बोल के अनुसार वह अपने हाथों से नृत्य की मुद्राएं बनाती दिख रही हैं.
उनके हावभाव फैंस के दिलों को जीत रहे हैं. इस वीडियो में उनका आत्मविश्वास, अभिनय और सादगी तीनों का अद्भुत मेल देखने को मिल रहा है.
बात करें अगर भोजपुरी गाने ‘भोली सी मईया’ की, तो यह गाना अक्षरा सिंह की आवाज में है और साल 2025 में रिलीज हुआ है. यह एक देवी भजन है, जिसमें एक आम भक्त की भावनाओं को सरल शब्दों में पिरोया गया है. गीत में मइया की मासूमियत, भक्त की आस और मन की सच्चाई को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है.
अक्षरा सिंह के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
एक फैन ने कमेंट में लिखा, “आप तो खुद देवी हैं.”
दूसरे फैन ने लिखा, “आपकी स्माइल देखके दिन बन गया.”
कुछ फैंस ने तो उनसे ऐसी रील्स रोजाना बनाने की अपील की.
–
पीके/एबीएम
You may also like
'पाकिस्तान तय कर ले भूगोल में रहना है या नहीं… अब संयम नहीं बरतेंगे', आर्मी चीफ का अल्टीमेटम!
जीरा और केले के इस अद्भुत मिश्रण` से 10 गुना तेज़ी से पेट की चर्बी पिघलेगी, जरूर पढ़े और शेयर करे
ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जारी किए जूनियर स्टेनोग्राफर परीक्षा के एडमिट कार्ड
रुचिका वसंत ने 'कांतारा' के निर्देशक ऋषभ शेट्टी की प्रशंसा की
RBI बैठक के बाद सरकारी बैंकों ने बढ़ाई बॉन्ड निवेश सीमा, राज्य सरकारों को मिलेगा ज्यादा लोन