अगली ख़बर
Newszop

अखिलेश यादव ने सराही 'नेताजी' की दूरदर्शिता, कहा- बड़ी सोच का हो रहा सदुपयोग

Send Push

Lucknow, 3 नवंबर . Samajwadi Party (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने Monday को social media मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यूनिवर्सिटी की स्थापना के पीछे ‘नेताजी’ (मुलायम सिंह यादव) की जो बड़ी और दूरदर्शी सोच थी, उसके सच्चे सिद्धांत और अच्छे संस्कार अब साफ़ दिखाई दे रहे हैं.

यादव ने विशेष रूप से उन युवा विधि स्नातकों की सराहना की, जिनके कथनों में यह भावना झलकती है कि वे अपने कानूनी ज्ञान का सदुपयोग केवल निजी लाभ के लिए नहीं, बल्कि समाज की भलाई के लिए करना चाहते हैं. उन्होंने जोर दिया कि ये युवा प्रतिभाएँ ही ‘नेताजी’ के विज़न को साकार कर रही हैं.

उन्होंने आगे लिखा कि सामाजिक न्याय का राज’ जैसा हमारा बड़ा संकल्प ऐसी युवा प्रतिभाओं के दृढ़ निश्चय और सहयोग से पूर्ण होगा जिनके विचार न्याय के सामाजिक पक्ष के प्रति समर्पित हैं. सभी को बधाई और न्याय के प्रति संकल्पबद्ध उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ.

ज्ञात हो कि डॉ.राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरएमएलएनएलयू ) का चौथा दीक्षांत समारोह Sunday को आयोजित हुआ. इस मौके पर बीए-एलएलबी ऑनर्स, एलएलएम वन इयर, पीजीडीसीएल, पीजीडीआईपीआर पाठ्यक्रमों के मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिए गए.

एलएलएम वर्ग में हर्षिता यादव ने गोल्ड मेडल, आकृति श्रीवास्तव ने सिल्वर मेडल और ऋषभ ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. वहीं बीए एलएलबी वर्ग में अभ्युदय प्रताप को गोल्ड मेडल, साइमा खान को सिल्वर मेडल तथा दर्शिका पांडेय को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया.

बीए एलएलबी ऑनर्स के अंतर्गत विषयवार सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों में लॉ ऑफ टेक्सेशन में स्वर्णायती, क्रिमिनल लॉ में मुस्कान शुक्ला और कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ में दर्शिका पांडेय को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया. विशेष पुरस्कारों में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का खिताब दर्शिका पांडेय को, ‘बेस्ट मोअरटर ऑफ द ईयर’ का सम्मान अभ्युदय प्रताप को तथा ‘बेस्ट परफॉर्मेंस इन यूपीएससी/स्टेट पब्लिक सर्विस एग्जाम’ का पुरस्कार धीरज दिवाकर को मिला.

इसी प्रकार साइबर लॉ विषय में अमन कुमार ने गोल्ड, संयुक्ता सिंह ने सिल्वर और प्रांजल पांडेय ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स में आत्रेय त्रिपाठी को गोल्ड, अक्षिता सिंह को सिल्वर और श्रेया अवस्थी को ब्रॉन्ज मेडल दिया गया. वहीं मीडिया लॉ में राघव त्रिपाठी ने गोल्ड, इशिका गौतम ने सिल्वर और सान्या गांधी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया.

विकेटी/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें