पुणे, 27 सितंबर . पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के अध्यक्ष और किसान नेता राजू शेट्टी ने Maharashtra में किसानों की दयनीय स्थिति को लेकर Government पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भारी बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान के कारण Maharashtra में ‘हरा आकाल’ घोषित करने की मांग की.
किसान नेता राजू शेट्टी ने से बात करते हुए बताया कि Maharashtra में भारी बारिश ने किसानों को पूरी तरह तबाह कर दिया है, ऐसे में Government को आगे आकर इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और तत्काल मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा, “Chief Minister बार-बार कहते हैं कि 110 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. यह पुख्ता सबूत है. Government को इसे ‘हरा अकाल’ घोषित करना चाहिए. किसानों की खेती, जमीन, फसल सब बर्बाद हो चुकी है. उनके घर उजड़ गए, पशु मर गए. Government की जिम्मेदारी है कि वह किसानों की तत्काल मदद करे.”
शेट्टी ने Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस की Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, “हमारे Chief Minister Prime Minister से मिलकर भीख मांग रहे हैं. भीख नहीं, हक मांगना चाहिए. हम भी केंद्र को टैक्स देते हैं, सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं. यह हमारा अधिकार है.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि केंद्र और राज्य Government को किसानों के हित में ठोस कदम उठाने चाहिए.
इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी किसानों की मदद के लिए पीएम केयर्स फंड के इस्तेमाल की मांग की. उन्होंने कहा, “पीएम केयर्स फंड संकट के समय के लिए ही बनाया गया है. किसानों की मदद के लिए इसका उपयोग होना चाहिए.”
ठाकरे ने कर्जमाफी को लेकर भी Government पर तंज कसा और कहा कि क्या Government पंचांग देखकर कर्जमाफी देगी? अगर बारिशग्रस्त किसानों की मदद का कोई पंचांग में मुहूर्त है, तो मैं उसकी एक कॉपी Chief Minister को, एक अमित शाह को और एक Prime Minister को दे दूंगा.
–
एससीएच
You may also like
America: ट्रंप के इस फैसले से हिले दुनिया के पूरे देश, अब लगा दिया इस चीज पर 100 प्रतिशत टैरिफ, भारत पर पड़ेगा ज्यादा असर
सिर्फ न्यूनतम मजदूरी नहीं, रोजगार की संभावना भी देखें...सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कही ये बात
दे कॉल हिम ओजी: छठे दिन की कमाई में गिरावट, फिर भी 150 करोड़ का आंकड़ा पार
Bigg Boss 19 Promo: फरहाना ने अशनूर की परवरिश पर उठाए सवाल तो मचा बवाल, रैंकिंग टास्क से मचा कोहराम
एक करोड़ तैयार रखो नहीं तो... कपिल शर्मा को धमकाने वाला आरोपी न्यायिक हिरासत में, गैंगस्टर के वायरल मैसेज से मिला आइडिया