अगली ख़बर
Newszop

ऐतिहासिक मतदान: बिहार में पहले चरण में 64.66 फीसदी वोटिंग, मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- 1951 के बाद सबसे ज्यादा

Send Push

New Delhi, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रात 8.15 बजे तक लगभग 64.66 प्रतिशत वोटिंग हुई. वोटिंग परसेंटेज का फाइनल डेटा फील्ड से इकट्ठा किया जा रहा था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 1951 के बाद से विधानसभा चुनावों के पहले चरण में बिहार में ऐतिहासिक वोटर टर्नआउट के लिए बिहार के वोटरों को बधाई दी. उन्होंने वोटरों का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया पर पूरा भरोसा जताया और इतने बड़े नंबर में जोश और उत्साह के साथ वोट डालने आए. उन्होंने पूरी चुनाव मशीनरी का भी शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने पूरी ट्रांसपेरेंसी और लगन के साथ काम किया.

Thursday को दर्ज किए गए शुरुआती डेटा से पता चला कि बिहार में पहले चरण की वोटिंग में पिछले तीन असेंबली चुनावों का रिकॉर्ड टूट गया है. 2020 में पहले चरण में 56.1 परसेंट वोटिंग हुई थी; 2015 में यह 55.9 परसेंट थी और 2010 में यह 52.1 परसेंट थी.

एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि शाम 7 बजे तक वोटिंग 63.25 परसेंट रही, जो 188 जिलों की 121 सीटों पर शाम 5 बजे तक दर्ज की गई 60.13 परसेंट से बेहतर है.

शाम 7 बजे तक मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा 70.96 परसेंट वोटिंग हुई. समस्तीपुर जिले में 70.63 परसेंट और बेगूसराय में 68.26 परसेंट वोटिंग हुई.

इससे पहले, शाम 5 बजे तक बेगूसराय जिले में 68.26 फीसदी वोटिंग हुई, जो सबसे ज्यादा थी, उसके बाद समस्तीपुर ज़िले में 66.65 प्रतिशत और मधेपुरा में 65.74 प्रतिशत वोटिंग हुई.

चुनाव के डेटा के मुताबिक, बेगूसराय जिले की बछवाड़ा सीट पर शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा 69.67 परसेंट वोटिंग हुई.

बेगूसराय जिले की सात असेंबली सीटों में से चेरिया-बरियारपुर में दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा 62.55 परसेंट वोटिंग हुई. इसके बाद बछवाड़ा में 3 बजे तक 60.98 परसेंट और तेघरा में 60.27 परसेंट वोटिंग हुई.

दोपहर 3 बजे भोजपुर जिले में वोटिंग 50.07 परसेंट, बक्सर में 51.69 परसेंट, दरभंगा में 51.75 परसेंट, गोपालगंज में 58.17 परसेंट, खगड़िया में 54.77 परसेंट, लखीसराय में 57.39 परसेंट, मधेपुरा में 55.96 परसेंट, मुंगेर में 52.17 परसेंट, मुजफ्फरपुर में 58.40 परसेंट, नालंदा में 52.32 परसेंट, Patna में 48.69 परसेंट, सहरसा में 55.22 परसेंट, समस्तीपुर में 56.35 परसेंट, सारण में 54.60 परसेंट, शेखपुरा में 49.37 परसेंट, सिवान में 50.93 परसेंट और वैशाली में 53.63 परसेंट रही.

पहले चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1,192 पुरुष और 122 महिलाएं शामिल हैं.

चुनाव आयोग ने 320 मॉडल बूथ, 926 महिलाओं द्वारा मैनेज किए जाने वाले स्टेशन और 107 दिव्यांग लोगों द्वारा मैनेज किए जाने वाले स्टेशन बनाए हैं. रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए सभी पोलिंग स्टेशनों पर वेबकास्टिंग की सुविधा लगाई गई है.

पीएसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें