New Delhi, 24 सितंबर . आयरलैंड की 19 वर्षीय स्पिन गेंदबाज फ्रेया सार्जेंट ने निजी कारणों के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया है.
क्रिकेट आयरलैंड के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर ग्रीम वेस्ट ने सार्जेंट के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने खिलाड़ियों की भलाई को प्राथमिकता बताते हुए कहा, “फ्रेया पिछले तीन वर्षों से सीनियर परफॉर्मेंस टीम की एक महत्वपूर्ण सदस्य रही हैं. वह मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. फ्रेया टीम का एक अभिन्न अंग रही हैं.”
उन्होंने कहा, “क्रिकेट आयरलैंड फ्रेया का समर्थन करता रहेगा. टीम मैनेजमेंट यूनिट इस बात पर सहमत है कि फ्रेया के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है. खिलाड़ियों का स्वास्थ्य हमारे लिए सर्वोपरि है. इसे बाकी सभी चीजों से ऊपर रखा गया है.”
हाल ही में सार्जेंट ने चोट से रिकवरी के बाद आयरिश टीम में वापसी की थी. उन्होंने अगस्त में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप यूरोपीय क्वालीफायर में हिस्सा लिया था. आयरलैंड की नवीनतम केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में उन्हें पूर्णकालिक अनुबंध भी दिया गया है.
फ्रेया सार्जेंट ने साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 16 मैच खेले, जिसमें 39.57 की औसत के साथ 19 शिकार किए. वहीं, 16 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 26.50 के साथ 14 विकेट हासिल किए.
इस स्पिनर को साल 2024 में ‘आईसीसी महिला इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार’ के लिए नामांकित किया गया था.
फ्रेया सार्जेंट जनवरी 2025 में India के दौरे पर थीं. उन्होंने राजकोट में टीम इंडिया के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले खेले, जिसमें दो विकेट हासिल किए थे. उन्होंने India के अलावा, इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ भी 3-3 वनडे मैच खेले हैं. वहीं, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के विरुद्ध फ्रेया 2-2 मुकाबले खेल चुकी हैं.
27 अगस्त 2025 को इटली के खिलाफ टी20 मुकाबले में उन्होंने 38 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे.
–
आरएसजी
You may also like
Government Jobs: टीजीटी के 5346 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से आवेदन करने का होगा मौका
शरद पूर्णिमा को कहते हैं 'कोजागरी' भी, इस दिन पकी खीर अमृत समान, जानें क्यों?
'बिग बॉस 19' वीकेंड का वार: सलमान खान ने मृदुल को लगाई फटकार, नेहल को बताया तान्या से ऑब्सेस्ड
अवेयरनेस, एक्सेस और एक्शन के मंत्र के साथ हर नागरिक पा सकता है अपना पैसा वापस : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
अहमदाबाद टेस्ट : भारत की शानदार जीत पर झूमे फैंस, खिलाड़ियों की जमकर तारीफ