Next Story
Newszop

'वोटर अधिकार यात्रा' सत्ता पाने के लिए नहीं, लोकतंत्र बचाने के लिए है : मुकुल वासनिक

Send Push

Ahmedabad, 17 अगस्‍त . कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की. इस यात्रा का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. इसी बीच, कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक Ahmedabad शहर के प्रवास पर हैं.

मुकुल वासनिक ने से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद मतदाता सूची है. इस सूची में अगर गड़बड़ी है तो देश के लोकतंत्र के सामने इससे बड़ा खतरा नहीं हो सकता है. कांग्रेस पार्टी मानती है कि यह लड़ाई सत्ता में आने के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हो रही है. 65 लाख मतदाताओं को बिहार में वोटर लिस्‍ट से निकाल दिया गया, यह कैसे संभव है. चुनाव आयोग Supreme court में कहता है कि कानून में मतदाता सूची प्रकाशित करने का कोई प्रावधान नहीं है कि किस मतदाता का नाम कटा है और क्‍यों कटा है.

उन्‍होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से कार्य करे. यही लोकतंत्र के लिए जरूरी है.

‘आप’ नेताओं की कांग्रेस में वापसी पर मुकुल वासनिक ने कहा कि मैं गांधीनगर और Ahmedabad शहर के उन सभी साथियों का हार्दिक स्वागत करता हूं जो हाल ही में आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से मैं ईमानदारी से कहता हूं, यह आपका अपना घर है.

उन्‍होंने से बातचीत में कहा कि यहां पर गुजरात कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक सलाहकार समिति की बैठक थी. इस मीटिंग में सभी वरिष्‍ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. गुजरात की जनता के सामने जो प्रश्‍न हैं, उस पर विस्‍तार से चर्चा हुई. हाल ही में राहुल गांधी ने दिल्‍ली में प्रेस वार्ता में मतदाता सूची में कितने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हो रही है, वह पूरे देश के सामने रखा. यह मुद्दा संसद के अंदर और बाहर मजबूती के साथ उठाया गया. इस आंदोलन को तेज करने के विषय पर चर्चा की गई.

एएसएच/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now