Next Story
Newszop

वाराणसी : केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने किया 'संडे ऑन साइकिल' रैली का नेतृत्व

Send Push

वाराणसी, 20 जुलाई . केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने Sunday को वाराणसी के बीएचयू में ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने ‘फिट इंडिया’ मूवमेंट के तहत आयोजित किए गए ‘संडे ऑन साइकिल’ रैली का नेतृत्व किया.

‘फिट इंडिया’ मूवमेंट के तहत आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में बीएचयू के छात्रों और ड्रग-फ्री यूथ कैंपेन के स्वयंसेवकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच फिटनेस और नशा-मुक्त जीवनशैली का संदेश देना है.

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने से बातचीत में कहा, “काशी में सावन के पवित्र महीने में नशामुक्त युवा के लिए विकसित भारत अभियान चल रहा है. इस अवसर पर सभी 113 आध्यात्मिक संगठनों के युवा नेताओं, बीएचयू के छात्रों और देश भर के 6,000 से अधिक स्थानों से बड़ी संख्या में युवाओं ने साइकिलिंग कार्यक्रम में भाग लिया.”

केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने फिट इंडिया मूवमेंट की तारीफ की. उन्होंने से बातचीत में कहा, “युवा मामलों के मंत्रालय के माध्यम और हमारे केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्व में ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान हर Sunday को देश भर में कहीं न कहीं हो रहा है. मेरा मानना है कि इसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. बीएचयू में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए हैं.”

रक्षा खडसे ने आगे कहा, “साइकिलिंग न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छी है बल्कि पॉल्यूशन का सोल्यूशन भी है. साइकिलिंग के माध्यम से भी हम एक मैसेज युवाओं के बीच पहुंचा सकते हैं. ये मूवमेंट पूरे देश में चल रहा है और मेरा यही निवेदन है कि इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचाया जाए. आज के समय में युवा अपनी हेल्थ को सुधारने के लिए दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे हैं. मुझे लगता है कि युवाओं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए रोजाना साइकिलिंग करनी चाहिए.”

एफएम/

The post वाराणसी : केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने किया ‘संडे ऑन साइकिल’ रैली का नेतृत्व first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now