न्यूयॉर्क, 29 जुलाई . मैनहट्टन में स्थित एक गगनचुंबी इमारत में गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें हमलावर समेत पांच की मौत हो गई. Monday शाम एक बंदूकधारी ने 36 वर्षीय पुलिस अधिकारी और तीन अन्य लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य शख्स इस घटना में घायल हो गया. बंदूकधारी ने खुद को भी गोली मार ली.
पुलिस और कानून प्रवर्तन सूत्रों ने ‘द पोस्ट’ को बताया कि 27 वर्षीय हमलावर की पहचान शेन तमुरा के रूप में की है. यह शख्स 44 मंजिला इमारत में घुस गया, जहां ब्लैकस्टोन और नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) मुख्यालय है. इस शख्स ने शाम साढ़े छह बजे राइफल से गोलीबारी शुरू कर दी.
एनवाईपीडी कमिश्नर जेसिका टिश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शेन तमुरा ने लॉबी में कदम रखते ही लोगों पर हमला शुरू कर दिया. सबसे पहले उसने अधिकारी दिदारुल इस्लाम को गोली मारी. हमलावर की ‘मेंटल हेल्थ हिस्ट्री’ रही है.
सूत्रों के अनुसार दिदारुल इस्लाम को पीठ में गोली लगी और अस्पताल में उनकी मौत हो गई. चार नागरिकों को भी गोली मारी गई, जिनमें से तीन की मौत हो गई.
जेसिका टिश ने बताया कि इसके बाद तमुरा ने खंभे के पीछे छिपी एक महिला को गोली मारी और लॉबी में गोलियां चलाता रहा.
हमलावर यहीं नहीं रुका, वह लिफ्ट की तरफ बढ़ा और डेस्क के पीछे छिपे एक सुरक्षा गार्ड पर गोली चला दी. इसके बाद तमुरा लिफ्ट से 33वीं मंजिल पर पहुंचा, जहां रुडिन मैनेजमेंट का कार्यालय है. यहां उसने चलते-चलते गोलियां चलाईं, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई.
फायरिंग के बाद, तमुरा ने खुद को उस गगनचुंबी इमारत के अंदर एक मंजिल पर बंद कर लिया और कुछ समय बाद उसे 33वीं मंजिल पर मृत पाया गया. सूत्रों के अनुसार उसने खुद को ही गोली मारी.
पुलिस ने तमुरा की राइफल, पाल्मेटो स्टेट आर्मरी एआर-15 असॉल्ट राइफल बरामद की, जो खून से सनी हुई थी. घटनास्थल पर तमुरा के नाम से रजिस्टर नेवादा नंबर की एक गाड़ी मिली.
सूत्रों के मुताबिक तमुरा लास वेगास के एक कसीनो में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था.
–
आरएसजी/केआर
The post मैनहट्टन: गगनचुंबी इमारत में ताबड़तोड़ फायरिंग, हमलावर समेत पांच की मौत appeared first on indias news.
You may also like
जिन्हें कचरा समझकर फेंकˈ देते हैं लोग वही बीज बन सकते हैं आपकी सेहत की सबसे बड़ी ताकत… जानिए कौन सा फल है ये
मध्य प्रदेश के आदर्श संगठन की शक्ति को पूरे देश ने देखा हैः शिवप्रकाश
शिवपुरीः जनसुनवाई में प्राप्त हुए 182 आवेदन, कलेक्टर ने अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश
दमोहः पुलिस ने कम्प्यूटर के सीपीओ से 18 किलो से अधिक गांजा जप्त किया
यूके में प्रकृति की सुंदरता का लुत्फ उठा रहीं मनीषा कोइराला, शेयर किए खास पल