गोरखपुर, 3 अक्टूबर . गोरखनाथ मंदिर परिसर में Friday सुबह भ्रमण के दौरान Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने बहुत से बच्चों से मुलाकात की. प्यार लुटाते हुए उनसे आत्मीय बातचीत कर चॉकलेट दिया. नाम और पढ़ाई के बारे में पूछा और खूब आशीर्वाद दिया.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ का बाल प्रेम जगजाहिर है. प्रोटोकॉल परे कर बच्चों से मिलना, उनसे ठिठोली करना, उन्हें दुलारना, खूब पढ़ने का आशीर्वाद देना और चॉकलेट देना उनकी खासियत है. बच्चों के साथ उनकी ऐसी ही आत्मीयता का दृश्य Friday सुबह भी गोरखनाथ मंदिर में देखने को मिला. Thursday शाम विजयदशमी शोभायात्रा की अगुवाई करने के बाद रात्रि प्रवास के बाद Friday सुबह उनकी दिनचर्या परंपरागत रही.
महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया. हर बार की तरह वह मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले. इस दौरान उनकी नजर श्रद्धालुओं के साथ उनके बच्चों पर पड़ गई. Chief Minister ने बच्चों को अपने पास बुला लिया. एक-एक करके सबसे उनका नापूछा और, किस क्लास में पढ़ते हैं, इसकी जानकारी ली. कुछ बच्चों से हंसी-ठिठोली भी की. उन्होंने बच्चों से बेहद अपनेपन से बातचीत की. सबके माथे पर हाथ फेरकर प्यार-दुलार और आशीर्वाद दिया कि खूब मन लगाकर पढ़िए और खूब आगे बढिए. Chief Minister ने सभी बच्चों को चॉकलेट भी दिया.
Friday सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी ने करीब 200 लोगों से मुलाकात की. मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं. सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि Government हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए संकल्पित है. इस दौरान उन्होंने अफसरों को हिदायत दी कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं. उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.
–
एसके/एएस
You may also like
दुनिया के सबसे फास्ट प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होगा यह फोन! Samsung-OnePlus की बढ़ेंगी मुश्किलें
IND vs WI, 1st Test: वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू, भारत ने 448 रन पर पारी की घोषित, 286 रनों की बनाई बढ़त
करूर भगदड़ मामला : एसआईटी करेगी घटनास्थल का दौरा, गवाहों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है
दिल्ली: सरोजिनी नगर में घर से 25 लाख रुपए की चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
बड़े बेटे को लेकर 'संग्राम', पति ने पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से किया वार, दर्दनाक मौत