नई दिल्ली, 1 जुलाई . सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली और 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 97,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक और चांदी की कीमत 1.07 लाख रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गई है.
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 1,544 रुपए बढ़कर 97,430 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि सोमवार को 95,886 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.
22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 89,246 रुपए हो गई है, जो कि पहले 87,832 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 73,073 रुपए हो गया है, जो कि पहले 71,915 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
आईबीजेए द्वारा दिन में दो बार-सुबह और शाम सोने की कीमतें जारी की जाती हैं.
सोने के साथ चांदी की कीमत में भी इजाफा देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में चांदी की कीमत 1,453 रुपए बढ़कर 1,06,963 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,05,510 रुपए प्रति किलो थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. खबर लिखे जाने तक सोना 1.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,365.72 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 36.42 डॉलर प्रति औंस पर थी.
1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 21,268 रुपए या 27.92 प्रतिशत बढ़कर 97,430 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 20,946 रुपए या 24.35 प्रतिशत बढ़कर 1,06,963 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.
इसके अतिरिक्त रुपए में आज सकारात्मक कारोबार देखा गया और यह डॉलर के मुकाबले 0.28 प्रतिशत बढ़कर 85.51 रुपए पर पहुंच गया.
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा, “डॉलर के मुकाबले रुपया 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.51 पर सकारात्मक कारोबार कर रहा है, जिसे 97 से नीचे कमजोर डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल की कीमतों में लगातार कमजोरी से सपोर्ट मिल रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “डॉलर के नरम माहौल ने रुपए को अपनी हालिया तेजी को जारी रखने में मदद की है. बाजार प्रतिभागी इस सप्ताह प्रमुख अमेरिकी आंकड़ों पर बारीकी से नजर रखेंगे, जिसमें नॉन-फॉर्म पेरोल, बेरोजगारी दर और एडीपी रोजगार डेटा शामिल हैं, जो डॉलर की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं. रुपए के 85.20 से 85.80 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है.”
–
एबीएस/
The post सोने की कीमत 1,500 रुपए से अधिक बढ़ी, चांदी का दाम 1.07 लाख रुपए प्रति किलो के करीब पहुंचा first appeared on indias news.
You may also like
दूसरे टेस्ट से पहले शुभमन गिल का बड़ा बयान: बुमराह के खेलने का फैसला पिच देखकर होगा
मप्रः मुख्यमंत्री ने रोजगार प्रोत्साहन योजना और राष्ट्रीय खेल नीति 2025 की स्वीकृत के लिए माना प्रधानमंत्री का आभार
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यम : राष्ट्रपति
कांवड़ यात्रा का इस्तेमाल नफरत फैलाने के लिए करें ये उचित नहीं : दिग्विजय सिंह
दो युवकों ने कंधे में उठाई बाइक और पार कर ली नदी, भीषण बारिश के बाद आई थी बाढ़, कई लोग फंसे