साओ पाउलो, 17 अप्रैल . केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में भाग के लिए ब्राजील गए हुए हैं. इस बैठक से पहले कृषि मंत्री ब्राजील के टमाटर फॉर्म पहुंचे और कृषि सिंचाई तकनीक का जायजा लिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने एक वीडियो पोस्ट में इसकी जानकारी दी.
उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “ब्राजील प्रवास के दौरान मुझे यहां के एक प्रमुख सोया तेल क्रशिंग और पैकेजिंग संयंत्र का अवलोकन करने तथा आधुनिक तकनीकी को समझने का अवसर मिला. ब्राजील ने सोयाबीन उत्पादन में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं. यहां उच्च स्तर की मशीनीकरण प्रक्रिया और उन्नत अनुसंधान को देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई. इस दौरान ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल को भारत में सितंबर 2025 में होने वाले वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया.
इस वीडियो में उन्होंने कहा, “मैं यहां के कृषि मंत्री के साथ इस फॉर्म में आया हूं. यहां टमाटर की खेती हो रही है. मैंने यहां के सिंचाई के सिस्टम को देखा है. इसमें एक मशीन है, जिसमें यूरिया का टैंक है. वह यूरिया पानी में घोला जा रहा है. पानी में यूरिया घोलकर टैंक के जरिए पाइपलाइन तक पहुंच रही है. इन पाइपों में स्प्रिंकल लगे हुए हैं. इन स्प्रिंकलों से इन टमाटरों में पानी दिया जा रहा है, जिसमें पहले से ही न्यूट्रियंट्स मिले हुए हैं. इसमें जितनी जरूरत है, उतना ही पानी दिया जाता है. यह पूरा सिस्टम ही मैकेनाइज्ड है. पास में ही पानी का टैंक बनाया गया है. उस पानी के टैंक में बारिश के दिनों में जल इकट्ठा होता है. उसी पानी से खेतों की सिंचाई की जाती है. उसी पानी को इससे फुहारेनुमा छिड़का जाता है. ताकि ढंग से सिंचाई हो सके. यह पूरा कंट्रोल्ड सिस्टम है. पौधे को जितने न्यूट्रिएंट्स और पानी चाहिए, उतना ही दिया जाता है.”
बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 अप्रैल को ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में भाग लेंगे. इस दौरान वे ब्राजील के कृषि और पशुधन मंत्री कार्लोस हेनरिक बाक्वेटा फावारो और कृषि विकास एवं पारिवारिक कृषि मंत्री लुइज पाउलो टेक्सेरा के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार, इस बैठक में ब्रिक्स समूह के सदस्य देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया, इंडोनेशिया और ईरान के कृषि मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे. यह सम्मेलन कृषि, कृषि प्रौद्योगिकी, ग्रामीण विकास और खाद्य सुरक्षा जैसे विषयों पर भारत और ब्राजील के बीच सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.
15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक का मुख्य विषय है: “ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग, नवाचार और न्यायसंगत व्यापार के माध्यम से समावेशी और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना.”
इसके अतिरिक्त, शिवराज सिंह चौहान साओ पाउलो में ब्राजील की प्रमुख कृषि व्यवसाय कंपनियों के प्रमुखों और ब्राजीलियाई वनस्पति तेल उद्योग संघ के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान वे कृषि मूल्य श्रृंखला में साझेदारी और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे, जिससे दोनों देशों के बीच व्यावसायिक सहयोग को और अधिक गति मिल सके.
–
पीएसएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
WATCH: यूट्यूब शो पर पैनलिस्ट ने जैसे ही लिया धोनी का नाम, अश्विन ने तुरंत करा दिया चुप
भाषा के प्रति नफरत अनुचित, गुड गवर्नेंस वही जो संविधान के अनुसार चले : मायावती
Akshay Kumar's 'Kesari Chapter-2' Opens to Slow Start at Box Office
Kajal Aggarwal ने बेटे के तीसरे जन्मदिन पर साझा की भावुक पोस्ट
Daytime Heat, Nighttime Chill: Jharkhand Sees Unusual April Weather Pattern