पटना, 19 अप्रैल . राज्यसभा सांसद एवं जदयू पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने शनिवार को यहां कहा कि डबल इंजन की सरकार से बिहार को लाभ हो रहा है और लोग नहीं चाहते हैं कि इसमें कोई बदलाव आए.
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान इंडी एलायंस की बैठक और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार आगमन पर संजय झा ने कहा कि बिहार में यह चुनावी साल है. इस साल बहुत लोग यहां दिखाई देंगे लेकिन बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और 2025 में भी उनके नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी. बिहार में कांग्रेस का कुछ नहीं बचा है.
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा एनडीए की सरकार पर भ्रष्टाचार में सरकारी राशि की लूट को लेकर राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले उस विषय पर बोलना चाहिए जिसके ऊपर जांच चल रही है. नौकरी के बदले जमीन के मामले पर उन्हें पहले बोलना चाहिए. नीतीश कुमार के राज्य में बहुत बड़े-बड़े काम हुए हैं. जबकि तेजस्वी यादव को कोर्ट लगातार बुला रहा है, इस पर कभी उन्होंने बयान नहीं दिया है. उनके बोलने से कुछ नहीं होता. आज बिहार के हर गांव के घरों में नल का जल पहुंचा है, सड़क पहुंची है और विकास कार्य हो रहे हैं.
दरअसल, इससे पहले बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर जोरदार सियासी हमला बोला. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि भ्रष्टाचार का आलम है कि सरकार के सभी विभागों में ताबड़तोड़ टेंडर निकाला जा रहा है, जिसमें सभी विभागीय मंत्रियों का 30 प्रतिशत कमीशन तय है. उन्हें चुनाव का खर्च भी निकालना है. लेकिन अब कितना भी दम लगा लें, उनकी सरकार नहीं बनने वाली है. इसलिए आनन-फानन में टेंडर निकाला जा रहा है.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Over 7,000 Rural Women Join Sakhi Utsav 2025, Pledge Empowerment
पिता ने की क्रूरता की हद पार, बेटी के साथ किया ऐसा सुलूक, पुलिस भी रह गई हैरान ⑅
3 महीने के बच्चे के शरीर पर हो गए थे अजीब दाने, डॉक्टर हुए नाकाम, तो माता पिता ने कर दिया ⑅
विहिप बिश्वनाथ जिला समिति ने पश्चिम बंगाल हिंसा के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
Rajasthan Weather Update: Heatwave Continues in Several Cities, North Winds Bring Temporary Relief