नई दिल्ली, 12 अगस्त . राष्ट्रीय राजधानी New Delhi में Tuesday को फिल्म उदयपुर फाइल्स की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. इस मौके पर इस फिल्म को देखने कन्हैया लाल के परिवार वाले और फिल्म के निर्देशक और निर्माता अमित जानी मौजूद रहे.
दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह फिल्म बेहद संवेदनशील विषय पर बनी है.
मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि हम यहां ‘उदयपुर फाइल्स’ देखने आए हैं. हमारे साथ स्वर्गीय कन्हैयालाल का परिवार भी है. फिल्म के निर्देशक, निर्माता और पूरी टीम भी यहां मौजूद है. हम सब मिलकर यह फिल्म देख रहे हैं. यह बेहद संवेदनशील विषय पर बनी है. दिल्ली सरकार के विधायक भी यहां मौजूद हैं और कुछ मंत्री भी हमारे साथ फिल्म देखेंगे. आम विषयों पर फिल्म बनाकर पैसा कमाना आसान है, लेकिन ऐसे दर्द और अत्याचार पर फिल्म बनाने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए.
फिल्म निर्माता अमित जानी ने कहा कि मैं यही कहना चाहता हूं कि हिंदुओं को यह फिल्म देखनी चाहिए. फिल्म की कमाई और कलेक्शन कन्हैयालाल के परिवार को जाएगा. फिल्म को रोकने के लिए कपिल सिब्बल जैसे वकीलों को चुना गया. पहली बार पूरा देश इस फिल्म के कलेक्शन का समर्थन कर रहा है, जिससे परिवार को फायदा होगा और Supreme court तक न्याय की उनकी लड़ाई के लिए धन जुटाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसमें 55 कट लगे हैं. इस दौरान कई सीन हटाए गए हैं, इस बात का दुख है. काल्पनिक घटना में सेंसर कर सकते हैं, लेकिन वास्तविक घटनाओं में ऐसा नहीं होना चाहिए. इस फिल्म को टैक्स फ्री कर देनी चाहिए.
दिवंगत कन्हैया लाल के बेटे ने कहा कि जिस तरह से आज दिल्ली में दिल्ली की सीएम और कपिल मिश्रा जी द्वारा एक स्क्रीन लगाई गई है, मुझे उम्मीद है कि अन्य राज्य और उनके Chief Minister भी इस फिल्म का समर्थन करेंगे. वहीं, कन्हैया लाल की पत्नी ने कहा कि मैं बस एक ही चीज चाहती हूं कि मुझे जल्द से जल्द न्याय मिले.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी, जानें 13 से 15 अगस्त तक कौन- कौन से रास्ते रहेंगे बंद
पानी पीने में सबसे बड़ी गलती कर रहेˈ हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
ऑफिस के लैपटॉप पर WhatsApp Web चलाना है 'खतरनाक', सरकार ने दी चेतावनी
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या मच्छरˈ चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
दुर्गा पूजा के लिए भूमिपूजन 16 अगस्त को