चेन्नई, 23 अक्टूबर . दक्षिण भारतीय फिल्मों के Actor चिरंजीवी बहुत जल्द फिल्म ‘मन शंकर वर प्रसाद गारु’ में Actress नयनतारा के साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म का निर्देशन अनिल रविपुडी कर रहे हैं.
फिल्म के निर्माताओं ने Thursday को दर्शकों को बताया कि इस फिल्म में Actor वेंकटेश कैमियो रोल करते दिखाई देंगे. इससे पहले बताया गया था कि फिल्म में नागार्जुन का भी कैमियो रोल है.
फिल्म का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस में से एक गोल्ड बॉक्स एंटरटेनमेंट्स ने अपने social media अकाउंट पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “चिरंजीवी और वेंकटेश एक ऐसी जोड़ी हैं, जिसे लंबे समय से फैंस साथ देखने के सपने देख रहे थे. टीम ‘मन शंकर वर प्रसाद गारु’ फिल्म में वेंकटेश का स्वागत करती है.”
चिरंजीवी ने खुद वेंकटेश का टीम में स्वागत किया. उन्होंने अपनी एक्स टाइमलाइन पर लिखा, “मेरे प्यारे दोस्त, वेंकटेश का ‘मन शंकर वर प्रसाद गारु’ के परिवार में स्वागत है. आइए इस संक्रांति 2026 को सिनेमाघरों में इस खुशी का जश्न मनाएं.”
इस बात की घोषणा दीपावली के बाद हुई. दिलचस्प बात यह है कि Actor चिरंजीवी ने इस साल अपने सभी करीबी दोस्तों, जिनमें Actor वेंकटेश और नागार्जुन भी शामिल हैं, उनके साथ दीपावली मनाई थी.
फिल्म निर्माताओं ने चिरंजीवी के जन्मदिन पर फिल्म का टाइटल टीजर जारी किया था. इस फिल्म को पहले ‘मेगा157’ कहा जा रहा था. टीजर में चिरंजीवी एक गाड़ी से आते हुए दिखाई दे रहे थे और उनके पीछे हथियारबंद कमांडो का एक समूह चल रहा था. बैकग्राउंड म्यूजिक में बॉस-बॉस की गूंज सुनाई दे रही थी. इसके टीजर ने ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था.
इस फिल्म का निर्माण साहू गरपति और सुष्मिता कोनिडेला ने किया है. इसे शाइन स्क्रीन्स और गोल्ड बॉक्स एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ और ‘गॉडफादर’ के बाद नयनतारा इस फिल्म में तीसरी बार चिरंजीवी के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
भीम्स सेसिरोलेओ इस फिल्म का म्यूजिक तैयार कर रहे हैं. समीर रेड्डी इसके छायाकार हैं. फिल्म की एडिटिंग का जिम्मा तम्मीराजू को सौंपा गया है. इसकी कहानी एस. कृष्णा और जी. आदि नारायण ने मिलकर लिखी है. यह फिल्म संक्रांति के अवसर पर अगले साल रिलीज होगी.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

24 अक्टूबर 2025 कुंभ राशिफल : जीवनसाथी की सलाह से व्यवसाय में होगा बड़ा लाभ, बढ़ेगी कमाई

Bihar Election 2025: लालू यादव ने कांग्रेस को डराया? कैसे झुकाया कि 10 दिन में ही बदल गया टोटल सीन

कनाडा में नहीं पढ़ना चाहते विदेशी छात्र, 60% तक घट गई संख्या, जानें क्या है 'नाराजगी' की वजह

24 अक्टूबर 2025 सिंह राशिफल : आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, संतान से गर्व महसूस होगा

24 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : व्यापार में नई रणनीति से मिलेगा लाभ, कर सकते हैं धार्मिक यात्रा




