रांची, 12 सितंबर . रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित गोवंशीय मांस की बड़ी खेप से लदे दो पिकअप वाहनों से जब्त किया है. इन वाहनों पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त मांस पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था. पुलिस ने इस कार्रवाई को अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है.
पुलिस के अनुसार, 11 सितंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची के दलादली की ओर से दो पिकअप वाहन तेज गति से खरसीदाग की ओर आ रहे हैं. इनमें गोवंशीय मांस लोड कर कोलकाता भेजा जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक और मुख्यालय प्रथम डीएसपी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया.
रिंग रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान दोनों पिकअप वाहन दिखे. पुलिस को देख चालक और सवार लोग वाहन छोड़कर भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर चार लोगों को दबोच लिया गया. प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने दस्तावेज दिखाते हुए वाहन में मुर्गी दाना और मछली चारा होने का दावा किया, लेकिन संदेह होने पर जब जांच की गई तो तिरपाल के नीचे प्रतिबंधित गोवंशीय मांस बरामद हुआ.
गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि वे बिहार के रोहतास जिले से मांस लोड कर पश्चिम बंगाल के बारासात, कोलकाता ले जा रहे थे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि बीते कुछ महीनों से फर्जी कागजात का सहारा लेकर लगातार प्रतिबंधित मांस की तस्करी की जा रही है. गिरफ्तार लोगों की पहचान शमशेर आलम गाजी (वाहन मालिक सह चालक), एनामुल हक, सटू विश्वास और राजू गाजी के रूप में हुई है. ये सभी पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के निवासी हैं. मामले में खरसीदाग ओपी First Information Report दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
–
एसएनसी/एएस
You may also like
शेन वार्न और अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ गए राशिद! वनडे क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले बने पहले अफगानी गेंदबाज
मुख्य न्यायाधीश के साथ दुर्व्यवहार : कर्नाटक पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
छत्तीसगढ़ के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की
कांग्रेस ने ईसीआई को लिखा पत्र, 'वोटर लिस्ट से हटाए गए नामों का विवरण दे आयोग'
AUS vs IND 2025: मुझे तो हर टीम में शामिल होने की उम्मीद है, लेकिन यह सेलेक्टर्स पर निर्भर है: वरुण चक्रवर्ती