चमोली, 5 नवंबर . महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं Government द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आजीविका चला रही है, बल्कि वह अच्छा खासा मुनाफा कमा अपनी आर्थिक की में भी सुधार किया है.
उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली की महिलाएं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएमएल) के तहत Government द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन रही है. समूह की महिलाओं के द्वारा पहाड़ी उत्पादों को बेचकर हजारों की कमाई कर रही हैं तो वहीं, पारंपरिक मिष्ठानों अरसे और रोटने के माध्यम से अच्छी कमाई कर रही है. आमजन हाथों-हाथ इन उत्पादों को खरीद रहे हैं और महिलाओं की तारीफ भी हो रही है .
महिलाओं का कहना है कि यह Government द्वारा संचालित योजन योजनाएं उनके लिए वरदान साबित हुई है. महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आज वह अच्छी कमाई कर रही हैं और उनके परिवार की आर्थिक की भी सुधरी है.
लाभार्थी कांता रावत बताती हैं कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत वे आउटलेट के माध्यम से पहाड़ी उत्पादों का विपणन कर रही है और इसके साथ-साथ अच्छा मुनाफा भी कमा रही है. इस काम में उनके पति भी उनका हाथ बढ़ा रहे हैं. पहाड़ी उत्पादों को लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं.
लाभार्थी कांता रावत ने से बातचीत में कहा कि मैं नंदादेवी समूह से तीन साल से जुड़ी हूं और एनआरएमएल चला रही हूं. गांव से उत्पाद लेकर उसकी सफाई कर पैकिंग की जाती है और कई उत्पाद खुद बनाती हूं. उन्होंने कहा कि Government महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास कर रही है. पहले समूह नहीं रहने पर महिलाएं जागरूक नहीं थी. जब गांव में महिला समूह बने हैं तो वह आजीविका चलाने के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं. सिलाई-बुनाई और डेयरी क्षेत्र में महिलाएं काम कर रही हैं. इन योजनाओं के लिए मैं Government का आभार व्यक्त करती हूं.
लाभार्थी के पति महिपाल सिंह रावत ने बताया कि पहले देहरादून में निजी क्षेत्र में नौकरी करता था. घर से दूर रहने पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. परिजनों ने कहा कि घर पर रहकर महिला समूह की दुकान चलाएंगे. इसके बाद मैं घर आ गया और समूह से जुड़ कर परिवार का पालन पोषण कर रहा हूं.
–
एएसएच/
You may also like

काव्या मारन ने बदला टीम का नाम, अब सनराइजर्स लीड्स के नाम से जानी जाएगी फ्रेंचाइजी

VIRAL VIDEO: हार्दिक पंड्या ने ऐसे शानदार तरीके से धोई कार, गर्लफ्रेंड ने इनाम में दे दिया KISS, धूम मचा रहा वीडियो

High Court Jobs 2025: बेसिक सैलरी ₹1.77 लाख तक, बॉम्बे हाई कोर्ट में निकली ग्रेजुएट के लिए भर्ती, देखें पूरी डिटेल्स

Zohran Mamdani's Victory Speech : जोहरान ममदानी ने चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को दी चुनौती, भाषण में नेहरू का किया जिक्र

CAT 2025: नई तारीख पर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड




