बीजापुर, 28 मई . छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं से लोगों को काफी मदद मिल रही है. नियद नेल्लानार योजना से बीजापुर जिले के चिल्कापली गांव में आजादी के बाद पहली बार सड़क और बिजली पहुंची है. इससे ग्रामीण काफी खुश हैं.
हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर अंचल में मोबाइल नेटवर्क से लेकर बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार, सुशासन तिहार, संवाद से जनसमस्याओं का त्वरित समाधान, शांति और सुरक्षा के साथ समृद्धि की ओर अग्रसर बस्तर को लेकर जानकारी दी थी. इन योजनाओं से क्षेत्र का विकास हो रहा है. इसी के चलते नक्सली भी धीरे-धीरे ही सही मुख्यधारा में लौटने लगे हैं.
बीजापुर जिले के सुदूर अंचल गांव चिल्कापली में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची है. नक्सल प्रभावित इलाके के गांव को विकास का एक अहम तोहफा मिला है, जिससे ग्रामीणों में हर्षोल्लास का माहौल है और उनके चेहरों पर एक नई उम्मीद की झलक दिख रही है. यह कदम गांव के लिए न केवल एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, बल्कि समग्र क्षेत्र के विकास की दिशा में भी मील का पत्थर साबित हो रहा है. वहीं, सड़कें बन जाने से भी लोगों को सुविधा हो रही है.
चिल्कापली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले इस नक्सल प्रभावित गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव था. सड़क, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी सामान्य सुविधाएं भी लोगों के लिए दुर्लभ थीं. ऐसे में बिजली का आना इस गांव के लिए एक बड़े बदलाव का प्रतीक है. यह गांव आजादी के लगभग 76 वर्षों के बाद पहली बार इस सुविधा से लाभान्वित हुआ.
बिजली आने से केवल घरों में रोशनी ही नहीं, बल्कि कई दूसरे विकास कार्यों को भी गति मिलेगी. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि नक्सलवाद बस्तर के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा है, विशेष कर स्वास्थ्य, शिक्षा में. भाजपा सरकार आने के बाद नक्सलवाद पीछे हो गया है. गृह मंत्री अमित शाह का विजन मार्च 2026 तक नक्सलवाद को देश से खत्म करने का है. इसमें बड़ी सफलता भी मिली है.
एक महिला ने कहा कि डबल इंजन सरकार मिलने का फायदा हो रहा है, गांव का विकास हो रहा है और नक्सलवाद पर सरकार लगाम लगा रही है. सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. सड़क बन जाने से लोगों को सुविधा हो रही है.
एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि डबल इंजन की सरकार में मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सल समस्या समाप्त हो जाएगी.
—
एएसएच/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
Kankhajura: एक थ्रिलर जो भावनाओं और सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण है
मप्र के रीवा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी और बेटे की मौत
इंदौर में मिले कोरोना के दो नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हुई
क्वालिफायर में हार के साथ पंजाब किंग्स पर लगा ये दाग, आईपीएल प्लेऑफ इतिहास का बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
YouTuber Wizard Liz ने अपने मंगेतर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया