Next Story
Newszop

'तन्वी द ग्रेट' अनुपम खेर के दिल के बेहद करीब : करण टैकर

Send Push

Mumbai , 9 जुलाई . अभिनेता करण टैकर इन दिनों आने वाली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह कैप्टन समर रैना का किरदार निभाते नजर आएंगे. उन्होंने समाचार एजेंसी से बात करते हुए फिल्म के निर्देशक अनुपम खेर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अनुपम को ‘एक सज्जन और मेहनती इंसान’ बताया.

करण टैकर ने कहा कि फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ एक 21 साल की लड़की की कहानी है, जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम से पीड़ित है. उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि लोग इसे देखेंगे. मैंने ‘तन्वी द ग्रेट’ की शूटिंग पिछले साल की थी… यह एक बहुत ही सुंदर फिल्म है.”

अभिनेता ने बताया कि वह अनुपम खेर के लिए इतने खुश क्यों है.

करण ने कहा, “मैं अनुपम सर से बार-बार कहता रहता हूं कि मैं आपके लिए बहुत खुश हूं, क्योंकि मुझे पता है कि यह कहानी और स्क्रिप्ट आपके दिल के कितने करीब है और आपने इसे कितने प्यार से बनाया है.”

उन्होंने कहा, “अनुपम खेर बहुत ही प्यारे और अच्छे इंसान हैं. वह बहुत मेहनती हैं, इसलिए वह आज इस मुकाम पर हैं.”

अनुपम खेर ने ‘तन्वी द ग्रेट’ के जरिए 23 साल के बाद डायरेक्शन की दुनिया में वापसी की. साल 2005 में आई फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ के बाद उन्होंने किसी भी फिल्म को डायरेक्ट नहीं किया था.

‘तन्वी द ग्रेट’ की कहानी तन्वी नाम की लड़की के बारे में है, जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम पर है.

बता दें कि ऑटिज्म स्पेक्ट्रम दिमाग के विकास से जुड़ी स्थिति है, जिसमें व्यक्ति का बोलने, समझने, सोचने और दूसरों से जुड़ने का तरीका अलग होता है.

कहानी में तन्वी की प्रेरणा उसके दिवंगत पिता, कैप्टन समर रैना होते हैं, जो भारतीय सेना के अफसर थे और सियाचिन ग्लेशियर पर तिरंगा फहराने का सपना देखते थे. तन्वी ठान लेती है कि वह अपने पिता के कदमों पर चलेगी और सेना में शामिल होकर उनके इस सपने को पूरा करेगी.

फिल्म में अनुपम खेर कर्नल प्रताप रैना का किरदार निभा रहे हैं. एक्ट्रेस शुभांगी दत्त फिल्म में तन्वी का रोल कर रही हैं. इनके अलावा, फिल्म में जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, और बोमन ईरानी जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं.

पीके/एकेजे

The post ‘तन्वी द ग्रेट’ अनुपम खेर के दिल के बेहद करीब : करण टैकर first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now