बारामूला, 1 नवंबर . जम्मू-कश्मीर Police ने Saturday को एक बड़ी सफलता हासिल की. Police ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो पिछले 23 वर्षों से फरार था और गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बशीर अहमद शाह, पुत्र गुलाम मोहम्मद शाह उर्फ गुली शाह, निवासी नैदखाह सुम्बल के रूप में हुई है. साल 2003 में दर्ज एक आपराधिक मामले में वह वांछित था. Police के अनुसार, आरोपी लंबे समय से छिपकर रह रहा था और कई बार अपनी पहचान बदलकर Police से बचने की कोशिश कर चुका था.
बारामूला Police की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक रणनीतिक अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक दंडाधिकारी, तंगमार्ग की अदालत में पेश किया गया.
Police की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दो दशकों से ज्यादा समय तक फरार रहने के बाद, आरोपी को आखिरकार Police टीम ने ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद, उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट, तंगमर्ग की अदालत में पेश किया गया. बारामूला Police ने आगे कहा कि सभी फरार आरोपियों और अपराधियों को कानून के तहत न्याय दिलाया जाएगा.
बारामूला Police ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “बारामूला Police ने 23 साल से फरार आरोपी को पकड़ा. एक बड़ी सफलता में बारामूला Police ने बशीर अहमद शाह को गिरफ्तार किया, जो 2003 से केस First Information Report नंबर 49/2003 यू/एस 379 आरपीसी, पीएस तंगमर्ग में वांटेड था. आरोपी 23 साल से गिरफ्तारी से बच रहा था और उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया.”
–
पीएसके/डीकेपी
You may also like

नाबालिगˈ बॉयफ्रेंड को भगा ले गई थी गर्लफ्रेंड, दो महीने बाद बालिग हुआ तो वापस घर लौटे दोनों, मां बोली- बहू तो बनेगी मगर﹒

(संशोधित) उपायुक्त ने बुंडू के सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

एक ही परिवार के चार सदस्यों को डायरिया ने लिया चपेट में

शादीˈ के बाद Google पर ऐसी चीजें सर्च करती हैं नई नवेली दुल्हनें जानकर नहीं होगा यकीन﹒

चूहाˈ समेत 5 चीजें सपने में दिखे तो समझिए खुलने वाला है भाग्य मां लक्ष्मी हो गई हैं मेहरबान﹒




