मुंबई, 2 जुलाई . बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने पति अजय देवगन के साथ काम करने के अनुभव के बारे में से बात की. उन्होंने कहा कि जब भी वे फिल्मों को लेकर साथ काम करते हैं, तो उनके बीच कभी कोई लड़ाई या झगड़ा नहीं होता.
को दिए इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए बहुत इज्जत और समझदारी है, चाहे वो काम से जुड़ी बात हो या घर की. वह अजय के वित्तीय फैसलों में दखल नहीं देतीं, क्योंकि उन्हें भरोसा है कि अजय के पास इस काम के लिए बेहतर सलाहकार हैं.
काजोल ने कहा, ”पैसों के मामलों में अजय के पास सलाह देने वाले कई लोग हैं, जो उन्हें बताते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं. मैं उस मामले में दखल नहीं देती. जहां तक फिल्म ‘मां’ का सवाल है, तो हां, हमने इस पर काफी लंबी बातचीत की थी. हमें फिल्म का क्लाइमेक्स भी फिर से शूट करना पड़ा, क्योंकि उसमें वीएफएक्स और एक्शन जैसे कुछ काम बाकी थे. कुल मिलाकर हम दोनों की सोच इस फिल्म को लेकर मिलती-जुलती रही. हमारे बीच कोई बड़ी बहस या झगड़ा नहीं हुआ.”
काजोल ने अजय देवगन के प्रोड्यूसर बनने के सफर के बारे में बात करते हुए कहा, ”वह बहुत ही अच्छे प्रोड्यूसर हैं. स्क्रिप्ट से लेकर वीएफएक्स तक, वह हर चीज में खुद शामिल रहते हैं. यहां तक कि फिल्म की मार्केटिंग भी उन्होंने अपनी देखरेख में की. वह ध्यान रखते हैं कि सब कुछ अच्छे से हो और सही तरीके से काम हो. मैं कह सकती हूं कि वह एक बेहतरीन प्रोड्यूसर हैं.”
काजोल ने कहा, ”मैं मानती हूं कि अजय एक ऐसे प्रोड्यूसर हैं, जो साफ सोच रखते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि उनकी कंपनी से जो भी फिल्म निकले, वो अच्छी हो, ऐसी हो जिस पर वह गर्व कर सकें और कह सकें कि यह उनकी फिल्म है. कई बार पैसे बचाने के लिए क्वालिटी से समझौता करना आसान होता है, लेकिन अजय ने कभी ऐसा नहीं किया. एक प्रोड्यूसर के तौर पर यह बहुत बड़ी बात है. इसके लिए मैं उनकी तारीफ करती हूं.”
काजोल की नई फिल्म ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को अजय देवगन ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘अजय देवगन एफफिल्म्स’ के तहत बनाया.
–
पीके/एबीएम
The post अजय देवगन और मेरे बीच फिल्मों को लेकर कभी झगड़ा नहीं हुआ : काजोल first appeared on indias news.
You may also like
क्या आप भी मानते हैं कि राइट ब्रदर्स ने ही किया था हवाई जहाज़ का आविष्कार? तो पहले ये पढ़ें
क्या आपने देखा मियां मैजिक? Mohammed Siraj ने एक ही ओवर में हिला दी रूट और स्टोक्स की जड़ें; देखें VIDEO
5 July 2025 Rashifal: इन जातकों को जीवनसाथी के साथ एक अच्छी शाम बिताने का मिलेगा मौका, इनकी भी चमकेगी किस्मत
Bank Of Baroda LBO Recruitment 2025: Apply for 2500 Vacancies
शेयर मार्केट में 193 अंकों की बढ़त, तो निफ्टी 25,400 के लेवल पर हुआ क्लोज़, ऑयल और डिफेंस सेक्टर में बढ़त