Next Story
Newszop

आम आदमी पार्टी पंजाब को देश का पहला नशा मुक्त राज्य बनाएगी : हरपाल सिंह चीमा

Send Push

चंडीगढ़, 9 अगस्त . पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि पंजाब सरकार ने 51 करोड़ की लागत से एंटी ड्रोन सिस्टम मॉड्यूल खरीदा है. इसे पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा, जिसकी रखवाली पंजाब पुलिस करेगी.

से बात करते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि लगभग 51 करोड़ का एक एंटी ड्रोन सिस्टम मॉड्यूल को पंजाब सरकार ने खरीदा है. हम उसे बॉर्डर पर तैनात करेंगे. पंजाब पुलिस को उसकी तैनाती पर लगाया जाएगा. पाकिस्तान की तरफ से होने वाले नशे के व्यापार और हथियारों को रोकने का काम किया जाएगा. ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ जो हमारा अभियान है, उसकी सफलता के लिए यह बड़ा कदम है. इसकी शुरुआत हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और Chief Minister भगवंत मान ने की है.

उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि आम आदमी पार्टी पंजाब को देश का पहला नशा मुक्त राज्य बनाएगी. पंजाब देश का ऐसा पहला राज्य बनेगा, जहां न कोई नशा बेचने वाला होगा और न ही नशा करने वाला होगा. इसके लिए हर जरूरी कार्य सरकार करेगी.

एंटी ड्रोन सिस्टम के 9 मॉड्यूल फिलहाल खरीदे गए हैं. पंजाब पुलिस ऐसी पुलिस बन गई है, जिसके पास ड्रोन को तबाह करने की ताकत है. करीब 3 किलोमीटर की रेंज में यह सिस्टम ड्रोन को ट्रैक करेगा और उसे तबाह कर देगा.

हरपाल सिंह चीमा ने कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा के पूर्व पीएसओ जोगा सिंह की नशा तस्करी केस में गिरफ्तारी पर कहा कि उनका नाम 2023 में केस में आया था. वह तभी से फरार चल रहे थे. उनकी बेल हाई कोर्ट और सेशन कोर्ट से रिजेक्ट हो चुकी थी. Friday को जब वह भारत छोड़ने की तैयारी में थे, तब उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया. उनके खिलाफ सबूत हैं. जोगा सिंह की गिरफ्तारी पंजाब पुलिस की ड्रग्स के खिलाफ मुहिम में बड़ी सफलता है.

2015 में दर्ज ड्रग्स केस में सुखपाल खैरा का भी नाम आया था. वह हाई कोर्ट से जमानत लेकर बाहर हैं. इस केस में फाजिल्का पुलिस ने पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह समेत 9 को दबोचा था, जिनके पास से 2 किलो हेरोइन, 24 सोने के बिस्किट और 2 पाकिस्तानी सिम बरामद हुए थे.

पीएके/एबीएम

The post आम आदमी पार्टी पंजाब को देश का पहला नशा मुक्त राज्य बनाएगी : हरपाल सिंह चीमा appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now