New Delhi, 20 अक्टूबर . Pakistan ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में जारी दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन 5 विकेट खोकर 259 रन बनाए. पहले दिन के खेल तक सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और कप्तान शान मसूद ने अर्धशतकीय पारी खेली है.
Monday को मुकाबले में टॉस जीतकर Pakistanी कप्तान ने बल्लेबाजी का फैसला लिया. सलामी जोड़ी के रूप में अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने पहले विकेट के लिए 35 रन जुटाए. इमाम 35 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
यहां से शफीक ने कप्तान मसूद के साथ दूसरे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी करते हुए Pakistanी पारी को संभाला.
अब्दुल्ला शफीक ने 146 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके शामिल रहे. बाबर आजम चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन 16 रन से ज्यादा टीम के खाते में नहीं जोड़ सके.
Pakistanी टीम 212 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से मसूद ने सऊद शकील के साथ 45 रन जोड़कर टीम को 200 के पार पहुंचाया. कप्तान मसूद ने 3 छक्कों और 2 चौकों के साथ 87 रन बनाए.
पहले दिन की समाप्ति तक सऊद शकील 42, जबकि सलमान आगा 10 रन बनाकर नाबाद रहे. विपक्षी टीम की ओर से केशव महाराज और साइमन हार्मर 2-2 विकेट हासिल कर चुके हैं, जबकि कगिसो रबाडा ने 1 विकेट अपने नाम किया.
Pakistan ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में खेले गए सीरीज के पहले मैच को 93 रन से जीता था. मेजबान टीम दो मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर चुकी है. ऐसे में साउथ अफ्रीका की कोशिश रावलपिंडी में जारी दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ करवाने की होगी.
दोनों देश टेस्ट सीरीज के बाद तीन टी20 और इतने ही वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेंगे. 28 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच टी20 सीरीज रावलपिंडी और लाहौर में खेली जाएगी, जिसके बाद 4-8 नवंबर के बीच वनडे सीरीज फैसलाबाद में आयोजित होगी.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
Chhath Puja 2025: छठ महापर्व को लेकर पटना के गंगा घाटों पर अस्थायी तालाब निर्माण, श्रद्धालुओं के सुरक्षा की चिंता
अरबपति का बेटा था लादेन, फिर कैसे बना दुनिया का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी… अलकायदा का था सरदार
ट्रिस्टन स्टब्स-टोनी डि जॉर्जी ने धोया, 38 साल के गेंदबाज ने करवाई PAK की वापसी, रोचक हुआ रावलपिंडी टेस्ट
चंडीगढ़ में ग्रीन दीपावली का दिखा असर, पिछले सालों की तुलना में इस बार बेहतर रहा एक्यूआई –
मिलने आई दोस्त, पर देखते ही भड़क उठी हवस की आग… दरिंदे ने कॉलेज के जेंट्स वॉशरूम में ले जाकर किया रेप