मंडी, 14 सितंबर . केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने Sunday को कीतरपुर-मनाली फोरलेन का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि बारिश से क्षतिग्रस्त फोरलेन और हाईवे फिर से पहले की तरह ही बनाकर देंगे. इसके लिए केंद्र Government ने 264 करोड़ रुपए जारी किए हैं.
अजय टम्टा ने कहा कि बरसात के कारण Himachal Pradesh में जो भी फोरलेन और नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें फिर से उसी हालत में बनाकर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2600 किमी एनएच है, जिसमें 785 किमी एनएचएआई के अधीन हैं, जबकि 1200 किमी एनएच और 570 किमी बीआरओ के अधीन आते हैं.
उन्होंने बताया कि प्रदेश Government और पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के माध्यम से केंद्र Government को नुकसान की सारी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है. जो भी डीपीआर बनकर आएंगी, उन्हें तुरंत प्रभाव से मंजूरी देकर कार्यों को फिर से शुरू कर दिया जाएगा. Prime Minister Narendra Modi यहां हुए नुकसान को लेकर गंभीर हैं और इसकी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.
अजय टम्मा ने आगे कहा कि कीतरपुर से मनाली तक का फोरलेन पर्यटन और सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है. यह मार्ग कुल्लू-मनाली होते हुए लाहौल-स्पीति और लेह को जोड़ने का काम करता है. यहां के नुकसान का सारा आंकलन किया जा रहा है. क्षेत्र में तैनात एनएचएआई के अधिकारी यहां सड़कों की बहाली के कार्यों में दिन रात जुटे हुए हैं. कीतरपुर से कुल्लू तक सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है और 20 सितंबर तक मनाली तक हर हाल में सड़क को बहाल कर दिया जाएगा.
निरीक्षण के दौरान अजय टम्टा के साथ पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक, एनएचएआई के अधिकारी और मंडी जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. जयराम ठाकुर ने यहां हुए सारे नुकसान की विस्तृत जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री को मुहैया करवाई.
–
डीकेपी/
You may also like
बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़` से सफाया कर देगा रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.
सड़क पर तड़प रही थी लड़की ड्राइवर` ने टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीट ऊंची पहाड़ी` से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश
तलाक के बदले पत्नी ने पति से` रखी ये ख़ास मांग सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा
इंसान के शरीर में माता आने के` पीछे की सचाई, जानिए क्यों आती है माता