शिमला, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News). राजधानी शिमला में बैंक ऑफ बड़ौदा के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा करोड़ों रुपये के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में छोटा शिमला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी रीजनल मैनेजर ने शिकायत दी कि कसुम्पटी शाखा में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी ने 22 अगस्त और 27 अगस्त 2025 को मिलाकर कुल 3.70 करोड़ रुपये का गबन किया. आरोप है कि इस राशि को बिना अनुमति एक संस्था के बैंक खाते से निकालकर एक महिला के खाते में ट्रांसफर किया गया. इसके बाद रकम को कई अन्य खातों में भेजकर नकद निकासी कर ली गई.
इस धोखाधड़ी में से फिलहाल 90.95 लाख रुपये संबंधित खाते में शेष पाए गए हैं, जिन्हें पुलिस और बैंक प्रबंधन ने फ्रीज कर दिया है.
बताया गया कि आरोपी अधिकारी ने 7 सितम्बर को बैंक प्रबंधन के समक्ष लिखित रूप से जुर्म स्वीकार किया है. उसने माना कि अज्ञात व्यक्तियों की मिलीभगत से निजी लाभ के लिए इस बड़े फ्राॅड को अंजाम दिया गया.
छोटा शिमला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 316(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.
You may also like
21 सितंबर को जामनगर में मैराथन का आयोजन, युवाओं को फिट और नशा मुक्त बनाना लक्ष्य
मोहन भागवत को शोभा नहीं देती बड़ी-बड़ी बातें करना : राजेश ठाकुर
विपक्ष को बिहार में होता विकास नहीं दिख रहा : चिराग पासवान
Rajasthan: भजनलाल सरकार करने जा रही हैं ये बड़ा काम, लोगों को मिलेगा विशेष लाभ
Emmys 2025: द पिट बनी Outstanding Drama Series की विजेता