लंदन, 12 जुलाई . कार्लोस अल्काराज ने Friday को सेमीफाइनल में टेलर फ्रिट्ज को चार सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
स्पेन के कार्लोस अल्काराज को पांचवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी फ्रिट्ज ने कड़ी टक्कर दी. लेकिन, अंत में अल्काराज ने मैच अपने नाम कर लिया. हार के साथ ही फ्रिट्ज का विंबलडन फाइनल खेलने का सपना टूट गया. 2009 में एंडी रोडिक आखिरी अमेरिकी खिलाड़ी थे, जो इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे थे.
दूसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्काराज ने Friday को टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराया. यह उनकी लगातार 24वीं जीत है.
पहला सेट अल्काराज ने जीता, और दूसरा सेट फ्रिट्ज ने जीतकर बराबरी की कोशिश की. लेकिन, तीसरा सेट जीतकर अल्काराज ने फिर से बढ़त बना ली. चौथा सेट सबसे रोमांचक साबित हुआ, जिसका समापन टाई-ब्रेक में हुआ, जहां फ्रिट्ज ने 6/4 की बढ़त बना ली. दो सेट पॉइंट के बाद निर्णायक सेट हुआ. लेकिन, अल्काराज ने अपने दृढ़ निश्चय और प्रतिभा से दोनों सेट पॉइंट बचा लिए. अल्काराज ने लगातार चार अंक हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया.
विंबलडन 2025 में पुरुष सिंगल्स का फाइनल Sunday को होगा. अल्काराज का फाइनल में टॉप सीड यानिक सिनर और 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच में से किसी एक से सामना होगा. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है.
अल्काराज एक बेहद खास क्लब में शामिल होने से सिर्फ एक मैच दूर हैं. अगर वह Sunday को फाइनल जीत जाते हैं, तो वह इतिहास के सिर्फ पांचवें ऐसे व्यक्ति होंगे, जो लगातार तीन विंबलडन खिताब अपने नाम करेंगे. वहीं, अगर अल्काराज जीतते हैं, तो यह उनका छठा ग्रैंड स्लैम खिताब होगा.
–
पीएके/एससीएच
The post विंबलडन 2025: टेलर फ्रिट्ज को हराकर फाइनल में पहुंचे कार्लोस अल्काराज first appeared on indias news.
You may also like
आज का वृषभ राशिफल, 12 जुलाई 2025 : शुक्र का शुभ प्रभाव आपको सुख और लाभ दिलाएगा
मंदाकिनी ही नहीं बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेस भी झरने के नीचे उतार चुकी हैं कपडे, एक ने तो ट्रांसपेरेंट पहन दिखा दिया था बदन '
जब 70 साल की रेखा को जबरदस्ती किस करता रहा था ये एक्टर, मना करने पर भी नहीं की थी शर्म '
हिंदू से मुस्लिम बनने की सजा भुगत रही हैं ये एक्ट्रेस, फैंस भी हरकतें देख कर करने लगे हैं नफरत '
जिस भाई को राखी थी बांधती उसी के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस, कई मर्दों से बनाए संबंध '