नई दिल्ली, 29 अप्रैल . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के सागरपुर थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय अपराधी बबलू सिंह को गिरफ्तार किया है. 32 वर्षीय बबलू मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के ओझर गांव का रहने वाला है. उसके कब्जे से 94 ग्राम सोना, ताले तोड़ने के औजार और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं.
17 अप्रैल को सागरपुर निवासी वरुण अग्रवाल ने अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज की थी. उन्होंने बताया कि उनके घर से 500 ग्राम सोना, चांदी के आभूषण, 50,000 रुपये नकद और अन्य कीमती सामान चोरी हो गया. वरुण उस समय घर पर नहीं थे. 17 अप्रैल की सुबह लौटने पर उन्हें घर के सभी ताले और अलमारी टूटी मिली. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
एसएचओ सागरपुर के नेतृत्व और एसीपी दिल्ली कैंट की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एसआई हिमांशु, पीएसआई मुकेश, एचसी संदीप, सीटी अनिल, राहुल, ललित, अविनाश और विनोद शामिल थे. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि 16-17 अप्रैल की रात तीन लोग घर में घुसे थे. फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और पाया कि उन्होंने चोरी के लिए एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया, जो मायापुरी से चुराई गई थी.
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी निहाल विहार में किराए पर रहते थे और चोरी की रात धौला कुआं के लिए टैक्सी बुक की थी. बबलू सिंह के मोबाइल नंबर के आधार पर उसे मध्य प्रदेश के ओझर गांव से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने चोरी में अपनी और दो रिश्तेदारों की संलिप्तता कबूल की, जो उमरती मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और फरार हैं. ये दोनों महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में भी वांछित हैं.
बबलू के रिमांड के दौरान उसके पास से 94 ग्राम सोना बरामद किया गया. बबलू ने 5वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और कम उम्र में ही ताले तोड़ने का हुनर सीख लिया था. वह पहले भी चोरियों और आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल रहा है. गुजरात और दिल्ली पुलिस उसे वांछित अपराधी मानती है. इस गिरफ्तारी से सागरपुर, केशव पुरम, डाबरी और मायापुरी थानों के कई चोरी के मामले सुलझ गए हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
–
एसएचके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
सांसद डॉ जावेद ने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव तैयारी को लेकर की बैठक
Bromance OTT Release Date: When and Where to Watch the Malayalam Comedy Starring Mathew Thomas and Arjun Ashokan
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में 48 पर्यटन स्थल बंद, सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर उमर सरकार का फैसला
जहां मिले देखते ही तोड़ लेना यह फूल, मात्र 4 घंटे में बदल देगी आपकी दुनिया ⤙
भारत से तनाव बढ़ने के बीच पीटीआई ने जेल में बंद अपने नेता इमरान खान को रिहा करने की मांग उठाई