New Delhi, 20 अगस्त . साल 1972 में भारत ने पर्यावरण और जैव विविधता संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया था, जब 21 अगस्त को Lok Sabha में वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम को पारित किया गया था. यह अधिनियम भारत की समृद्ध जैव विविधता और वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ.
1970 के दशक तक भारत में बाघ, गैंडा, हिम तेंदुआ और बारहसिंगा जैसी कई प्रजातियों की संख्या तेजी से घट रही थी. विशेष रूप से बाघों की स्थिति चिंताजनक थी, जिसका मुख्य कारण अनियंत्रित शिकार और जंगल कटाई थी. इसके कारण उनकी आबादी 2,000 से भी कम रह गई थी. इस संकट को देखते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में सरकार ने वन्य जीव संरक्षण को प्राथमिकता दी.
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम को 21 अगस्त 1972 में Lok Sabha में पारित किया गया था. उसके बाद 9 सितंबर 1972 में इसे लागू कर दिया गया. इस कानून ने देश में वन्य जीवों के अवैध शिकार, तस्करी और उनके आवासों के विनाश को रोकने की दिशा में मजबूत ढांचा प्रदान किया.
इस अधिनियम के पारित होने के बाद, 1973 में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की शुरुआत की गई, जिसने बाघों की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान शुरू किया. इस अधिनियम के तहत, वन्य जीवों को छह अनुसूचियों में वर्गीकृत किया गया, जिनमें संकटग्रस्त प्रजातियों को सर्वोच्च सुरक्षा प्रदान की गई.
राष्ट्रीय उद्यानों, अभयारण्यों और संरक्षित क्षेत्रों की स्थापना को बढ़ावा दिया गया. अधिनियम ने अवैध शिकार और वन्य जीवों के अंगों की तस्करी पर कड़े दंड का प्रावधान किया. इसके अलावा, यह कानून वन्य जीवों के आवास संरक्षण पर भी जोर देता है, जिसने जंगलों और पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 1972 के बाद से इस अधिनियम ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं.
‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के तहत बाघों की संख्या 2022 तक बढ़कर लगभग 3,167 हो गई. जिम कॉर्बेट, रणथंभौर और सुंदरबन जैसे राष्ट्रीय उद्यानों ने न केवल वन्य जीवों को आश्रय दिया, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा दिया. काजीरंगा (असम) में एक सींग वाले गैंडे और केरल के पेरियार में हाथियों की आबादी में भी सुधार देखा गया.
हालांकि, चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं. मानव-वन्यजीव संघर्ष, अवैध शिकार, और जलवायु परिवर्तन के कारण कई प्रजातियां खतरे में हैं. पर्यावरणविद 1972 के अधिनियम को एक मजबूत नींव मानते हैं, लेकिन इसे और सख्त करने और जमीनी स्तर पर लागू करने की बात भी दोहराते हैं.
बाद में सरकार ने 2006 और 2013 में इस अधिनियम में संशोधन कर इसे पहले से और ज्यादा प्रभावी बनाया, जिसमें ‘राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड’ और ‘वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो’ की स्थापना भी शामिल है.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
महंगा पड़ा फेसबुक वाला प्यार जब दुकान के अंदर मचा हंगामाˈˈ देखकर सब हुए दंग
आगामी विधानसभा चुनाव कि तैयारी का डीएम ने किया समीक्षा
संभागीय आयुक्त पुलिस महानिरीक्षक जम्मू ने कठुआ के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, शीघ्र राहत और सेवाओं की बहाली का आश्वासन
अरुण प्रभात राहत सामग्री लेकर कठुआ के आपादा प्रभावित इलाकों में पहुँचे
कमलनाथ ने लोकसभा में पेश हुए तीनों संशोधन विधेयकों को बताया अलोकतांत्रिक