नोएडा, 25 जून . नोएडा पुलिस और स्नेचिंग करने वाले एक अपराधी के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़ हुई है, जिसमें बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जब उसके आपराधिक इतिहास को खंगाला तो पता चला कि उस पर दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में 17 अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना फेज-1 पुलिस सेक्टर-14 के पीछे गंदे नाले की ओर जाने वाली सड़क पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान अशोक नगर दिल्ली की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी. संदिग्ध प्रतीत होने पर मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो सवार अपनी मोटरसाइकिल को मोड़कर सेक्टर-16 की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भगाने लगा.
पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया तो मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई, बदमाश ने अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देख फायर कर दिया. पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
घायल बदमाश की पहचान अरुण कुमार उर्फ अरुण सागर उर्फ गोलू, निवासी कल्याणपुरी, दिल्ली, उम्र 33 वर्ष के रूप में हुई है. घायल बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस व 1 जिंदा कारतूस .315 बोर, चोरी और स्नेचिंग के 5 मोबाइल, चेन का गला टुकड़ा और 10,000 रुपए नकद बरामद किए गए.
पुलिस पूछताछ में बदमाश ने बताया है कि उसने हाल ही में साथी के साथ चेन छीनने की घटना को अंजाम दिया था. बरामद चेन और मोबाइल को लेकर थाना सेक्टर-24 नोएडा और थाना फेज-1 नोएडा में मुकदमा दर्ज है. आरोपी के साथी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
–
पीकेटी
You may also like
क्या होगा अगर रोजाना 14 दिनों तक पिएंगे नींबू पानी? हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सचˈ
सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला: संपत्ति रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
शुगर के इलाज के लिए घरेलू उपाय: आक के पत्ते का उपयोग
इन बर्तनों में भूलकर भी ना उबाले दूध, वरना शरीर में बन जाएगा जहरˈ
Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस