अगली ख़बर
Newszop

निकिता दत्ता ने नई कोस्टलाइन पर साइकिल चलाने का अनुभव साझा किया

Send Push

Mumbai , 24 सितंबर (आईएएनस). छोटे पर्दे से लेकर Bollywood तक अपने अभिनय को साबित कर चुकी Actress निकिता दत्ता ने Wednesday को social media पर साइकिल चलाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया.

Actress ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कोस्टलाइन पर साइकिल का आनंद लेती नजर आ रही हैं. निकिता ने इसे कैप्शन दिया, “शहर की नई कोस्टलाइन पर साइकिल चलाई. ये जगह पैदल चलने वालों और साइकिल चलाने वालों के लिए एकदम शानदार है. उम्मीद है कि वहां पहुंचने की सुविधा जल्द बेहतर होगी और हम इसे साफ-सुथरा रखें. साइकिल देने के लिए धन्यवाद विजय मल्होत्रा.”

Mumbai की ‘नई कोस्टलाइन’ का पहला चरण 10.58 किलोमीटर लंबा है और इसे मार्च 2024 में खोला गया था. यह मरीन ड्राइव से वर्ली तक फैली हुई है और एक सैरगाह (प्रोमेनेड) भी इसमें शामिल है, जो नागरिकों को समुद्र देखने और टहलने का नया अनुभव प्रदान करता है.

यहां पर हरे-भरे स्थान, बैठने की व्यवस्था, शौचालय और पीने के पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिन तक अंडरपास के जरिए पहुंचा जा सकता है.

बता दें कि निकिता दत्ता ने साल 2012 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इसके बाद उन्होंने साल 2014 में ‘लेकर हम दीवाना दिल’ फिल्म से डेब्यू किया. टीवी की दुनिया में उन्होंने 2015 में ‘ड्रीम गर्ल’ से शुरुआत की और 2016 में ‘एक दूजे के वास्ते’ से पहचान बनाई. बाद में उन्होंने ‘गोल्ड’ (2018), ‘कबीर सिंह’ (2019), ‘द बिग बुल’, और ‘डिब्बुक’ (2021) जैसी फिल्मों में काम किया. वह वेब सीरीज ‘खाकी : द बिहार चैप्टर’ (2022) में भी नजर आईं.

Actress हाल ही में फिल्म ‘ज्वेलथीफ’ में नजर आई थीं. इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था.

कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में निकिता के अलावा, सैफ अली खान और जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिकाओं में थे. वहीं, Actress मराठी फिल्म ‘घरत गणपति’ में नजर आ चुकी हैं.

एनएस/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें