नई दिल्ली, 25 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत देशभर के 51,000 से अधिक नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस अवसर पर वह युवाओं को संबोधित भी करेंगे.
प्रधानमंत्री द्वारा रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता के अनुरूप यह 15वां रोजगार मेला देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. इसका उद्देश्य देश के युवाओं को सशक्त बनाना और राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है.
इस रोजगार मेले के माध्यम से चुने गए अभ्यर्थी देश के विभिन्न हिस्सों से हैं और केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अपनी सेवाएं देंगे. इनमें राजस्व विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रेल मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय आदि शामिल हैं.
रोजगार मेला केंद्र सरकार की उस पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्त करना है. यह पहल न केवल युवाओं के लिए बेहतर करियर का अवसर प्रदान करती है, बल्कि देश की प्रशासनिक व्यवस्था को भी मजबूत बनाती है.
इस आयोजन से युवाओं में नए उत्साह का संचार होगा और वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे.
इससे पहले, 23 दिसंबर 2024 को पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे थे. इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार देश के युवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. उन्होंने कहा कि रोजगार मेले के जरिए युवाओं को रोजगार और नौकरी मिली है.
प्रधानमंत्री ने कहा था कि पिछले डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं ने सरकारी नौकरी पाई है. आज का युवा जोश और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. उन्होंने कहा था कि आज के समय में हर सेक्टर में युवा नाम कर रहे हैं.
–
डीएससी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
फीफा ने 2031 संस्करण से महिला विश्व कप में 48 टीमों को शामिल करने को मंजूरी दी
शनिवार की सुबह से इन राशियों के जीवन में आएगा उजाला, दीपक की तरह उज्जवल होगा भाग्य
अगर बीसीसीआई Virat Kohli के संन्यास को स्वीकार कर ले तो टीम इंडिया पर क्या पड़ेगा असर?
पत्ती तोड़ने या पानी ना मिलने पर दर्द से चीखते हैं पौधे, इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़‹ ˠ
दोनों हथेलियों को मिलाने पर आधा चांद बनना शुभ होता है या अशुभ ? जानिए इसका मतलब “ > ≁