New Delhi, 8 नवंबर . दिल्ली के द्वारका जिले में Police ने ‘नो गन्स, नो गैंग्स’ अभियान के तहत दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की. एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (एएटीएस) की टीम ने दीपक उर्फ काला नटिया (30 वर्ष) और सुबिंदर कुमार उर्फ फगवा (28 वर्ष) को एक लोडेड देसी पिस्तौल और चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा.
दोनों आरोपी पड़ोसी थे और निजी दुश्मनी के चलते हत्या की योजना बना रहे थे. डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने इसे अपराध रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया.
यह कार्रवाई 23 सितंबर 2025 को शुरू हुई जब एएसआई विजय सिंह को मुखबिर से खुफिया जानकारी मिली कि दो संदिग्ध द्वारका सेक्टर-17 के गोल्फ कोर्स रोड पर स्कूटी पर घूम रहे हैं. वे अवैध हथियार लेकर अपराध की फिराक में थे. एसीपी रामअवतार के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने तुरंत एक्शन लिया. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास संदिग्धों को देखा तो वे भागने लगे. लंबे पीछा के बाद Police ने उन्हें दबोच लिया. तलाशी में दीपक के पास से एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुए. स्कूटी जनकपुरी से चुराई गई थी.
द्वारका उत्तर थाने में First Information Report नंबर 397/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट और 317(2) बीएनएस के तहत दर्ज की गई. पूछताछ में दीपक ने कबूल किया कि उसके पड़ोसी से पुराना झगड़ा था. बदला लेने के लिए उसने हथियार मंगवाया और सुबिंदर को साथ लिया. सुबिंदर ने बताया कि वह जबरन वसूली की योजना बना रहा था, लेकिन पकड़े जाने से पहले ही नाकाम हो गया. दोनों डाबड़ी इलाके के सीता पुरी के निवासी हैं.
दीपक पर पहले से 16 मामले दर्ज हैं, जिनमें डकैती, हत्या का प्रयास, झपटमारी और चोरी शामिल हैं. जनकपुरी थाने में डकैती के एक केस में उसे सजा भी हो चुकी है. सुबिंदर पर 5 मामले हैं, जिनमें हत्या, डकैती और चोरी शामिल हैं. वह सीसीएल (कोर्ट में आरोपित) है और डाबड़ी में हत्या के बाद से अपराध की दुनिया में सक्रिय था.
–
एससीएच
You may also like

Jio ने BSNL के साथ मिलकर की ऐसी प्लानिंग, Airtel और Vi भी चौंक जाएंगे, दूर-दराज के इलाकों में आएगा नेटवर्क

दिल्ली में आज लग सकता है भीषण जाम, घर से रूट देखकर निकलें, इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

पति नेˈ बनाया अश्लील वीडियो रखी घिनौनी शर्त ससुर ने भी फिर… आगरा में शादी के 7 महीने बाद नवविवाहिता पहुंची थाने﹒

उर्वशी रौतेला ने खुद को बताया 'नैचुरल ब्यूटी' तो राखी सावंत ने कसा तंज- बहन हमने तुम्हारे पुराने फोटो देखे हैं

डिजिटल गोल्ड में निवेश से पहले जानें सेबी की चेतावनी




