जयपुर, 18 अप्रैल . अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस 21 से 24 अप्रैल तक भारत के दौरे पर होंगे. इस दौरान वह राजस्थान की राजधानी जयपुर भी जाएंगे. राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शुक्रवार को बताया कि उनके जयपुर दौरे के लिए विशेष तैयारी की जा रही है.
मदन राठौड़ ने बताया कि जे.डी. वेंस की भारत यात्रा के दौरान कार्यक्रमों की सूची तैयार कर आगे भेजी गई है. सुरक्षा के लिहाज से कितने कार्यक्रम तय होंगे, इसे देखना होगा.
राठौड़ ने कहा, “जयपुर को ‘पिंक सिटी’ कहा जाता है, जो पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र है. दुनिया में राजस्थान और राजस्थान में जयपुर विशेष रूप से बहुत पर्यटकों को आकर्षित करता है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति का यहां आना हमारे लिए खुशी की बात है. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इतना बड़ा मेहमान राजस्थान में आता है तो हम उनका भव्य स्वागत करेंगे. इस समय भारत और अमेरिका के संबंध बहुत अच्छे हैं. व्यापारिक समेत तमाम दृष्टियों से यह हमारे लिए उत्तम क्षण होगा.”
दरअसल, भारत प्रवास के दौरान जे.डी. वेंस 23 अप्रैल को दोपहर 1:25 बजे आगरा से जयपुर पहुंचेंगे. दोपहर दो से तीन बजे तक वह सिटी पैलेस का भ्रमण करेंगे. उसके बाद उनका आमेर जाने का कार्यक्रम है. वह होटल रामबाग पैलेस में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 24 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे जयपुर से रवाना होंगे.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित जयपुर दौरे के मद्देनजर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के लोगों ने आमेर महल में जाकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया है. माना जा रहा है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कर सकते हैं, हालांकि अब तक इसका कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.
वेंस की भारत यात्रा के दौरान उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, उनके बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी होंगे. यह 13 साल में किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा होगी. पिछली बार जो बाइडेन उपराष्ट्रपति के रूप में 2013 में भारत आए थे.
वेंस के कार्यालय ने एक बयान में बताया है, “भारत में उपराष्ट्रपति नई दिल्ली, जयपुर और आगरा का दौरा करेंगे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे. उपराष्ट्रपति और उनका परिवार सांस्कृतिक स्थलों पर कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट : हाईस्कूल में हल्द्वानी के जतिन जोशी बने प्रदेश टॉपर, बताया सफलता का राज
अमेरिका-ईरान परमाणु वार्ता का दूसरा दौर रोम में शुरू, क्या निकलेगा कोई हल?
बिहार : मोतिहारी में पकड़े गए छह अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराधी, पाकिस्तान के सिमकार्ड से ऑपरेट करता था सरगना
हिंदुओं के साथ खून की होली खेल रही हैं ममता बनर्जी : जमाल सिद्दीकी
लालच की आड़ में अपने ही घर में डाका, नाबालिग ने गायब किए एक करोड़; पिता को लगा तगड़ा झटका ⑅