लखनऊ, 2 जुलाई . अन्नदाता किसानों के हित में डबल इंजन सरकार नित नए प्रयास कर रही है. अधिक उत्पादन के साथ ही किसानों की लागत कम हो, इसके लिए सोलर सिंचाई पंप वितरण पर भी सरकार जोर दे रही है.
योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में अब तक 93,062 किसानों को सोलर पंप का लाभ मिला है. जिसकी बदौलत उन्होंने अपनी खेती की लागत को कम किया है. सोलर पंप के लिए सरकार अनुदान भी मुहैया करा रही है.
योगी सरकार द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के अन्तर्गत सोलर सिंचाई पंप वितरण योजना संचालित की जा रही है.
इसमें किसानों को 60 प्रतिशत तक अनुदान अनुमन्य है. इससे प्रोत्साहित होकर प्रदेश में अब तक 93,062 किसानों ने सोलर पंप का लाभ लिया है. सोलर पंप प्राप्त करने के लिए किसान विभाग की वेबसाइट एग्रीदर्शन डॉट यूपी डॉट गॉव डॉट इन (www.agridarshan.up.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं.
इस योजना के लिए किसानों का चयन टोकन प्रक्रिया के आधार पर ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के अनुसार होगा. आवेदन के समय किसानों को 5,000 रुपए टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा. दो एचपी के सोलर पंप के लिए पंजीकृत कृषक के पास 4इंच, 3 एचपी एवं 5 एचपी के लिए 6 इंच, 7.5 एवं 10 एचपी सोलर पंप के लिए 8 इंच की क्रियाशील बोरिंग तथा उपयुक्त जलस्तर होना अनिवार्य है.
इस योजना की सुविधा प्रदेश के समस्त जनपदों/विकास खंडों में उपलब्ध है. साथ ही विकास खंडवार लक्ष्य भी निर्धारित किए गए हैं.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसान फसल उत्पादन लागत को कम करने के साथ ही जल संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के अन्तर्गत आवेदन कर सकते हैं. इससे आय में वृद्धि एवं सिंचाई हेतु डीजल की निर्भरता में कमी आएगी तथा सिंचाई के लिए निःशुल्क एवं सस्ती बिजली, डीजल पम्पों की निर्भरता पर कमी के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा एवं बदलते जलवायु परिवर्तन को भी कम करने में किसान योगदान दे सकेंगे.
–
एसके/एबीएम
The post यूपी : खेती की लागत कम करने में किसानों की सारथी बन रही डबल इंजन सरकार first appeared on indias news.
You may also like
जुलाई महीने का यह सप्ताह इन राशियों के लिए रहेगा बहुत ही लाभकारी, खुशियों और धन का होगा आगमन
03 जुलाई, गुरुवार को बजरंगवली चमका सकते है इन राशियों की किस्मत
बहू को 12 साल बाद ससुराल लाए, उसने परिवार को खिला दिया जहर वाला खाना, देवर की मौत और ससुर गंभीर
आतंकी हमलों का देंगे मुंहतोड़ जवाब... विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को अमेरिकी धरती से जमकर लगाई लताड़ा
आज का मीन राशि का राशिफल 3 जुलाई 2025 : धन संबंधी मामलों में बड़ा लाभ होगा, आपकी समस्याएं कम होंगी