Next Story
Newszop

हरियाणा : दो पक्षों में मारपीट में एक की मौत, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Send Push

करनाल, 13 मई . हरियाणा के करनाल के भरतपुर गांव में सोमवार रात दो-पक्षों में मारपीट हुई. मारपीट में घायल एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

घटना में घायल पक्ष के लोगों ने बताया कि बिना किसी विवाद के 8-10 की संख्या में आए लोगों ने उन पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है.

डायल 112 के इंचार्ज बलराज सिंह ने बताया, “घटना की सूचना मिली कि भरतपुर में दो पक्षों के बीच आपस में झगड़ा हुआ है, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे. झगड़े में घायल लोगों को एंबुलेंस से फौरन अस्पताल भिजवाया गया और इसकी सूचना करौंदा थाना इंचार्ज को दी. फिलहाल मामले की कार्रवाई की जा रही है.”

जांच अधिकारी दीपक कुमार ने बताया, “सुरेश और प्रवीण उर्फ पम्मी आपस में पड़ोसी हैं. दोनों में किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई थी. बात इतनी बढ़ गई कि दूसरे पक्ष ने सुरेश और उसके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें सुरेश को काफी ज्यादा चोट आई. हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. बाकी अन्य लोगों को भी ज्यादा चोट लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.”

उन्होंने बताया, “फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों की तलाश जारी है.”

वहीं, हमले में घायल एक महिला का कहना है कि दूसरे पक्ष के 8-10 लोग उनके घर में जबरदस्ती घुस गए और अचानक पूरे परिवार पर हमला करना शुरू कर दिया.

एससीएच/एएस

Loving Newspoint? Download the app now