हैदराबाद, 28 अप्रैल . पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के लिए एक बार फिर पाकिस्तान की आलोचना करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान भारत से आधी सदी पीछे है.
ओवैसी महाराष्ट्र के परभणी में वक्फ (संशोधन) अधिनियम का विरोध करने के लिए एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. हैदराबाद के सांसद ने आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पाकिस्तानी नेताओं की धमकियों को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “आप भारत से सिर्फ आधा घंटा पीछे नहीं हैं, बल्कि आधी सदी पीछे हैं. आपके देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है.”
“पाकिस्तान बार-बार कहता है कि उनके पास परमाणु बम हैं, परमाणु बम हैं. याद रखें, अगर आप किसी दूसरे देश में जाते हैं और निर्दोष लोगों को मारते हैं, तो कोई भी देश चुप नहीं रहेगा.”
एआईएमआईएम प्रमुख ने दोहराया कि आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों को मारने से पहले उनका धर्म पूछा. उन्होंने कहा, “आप किस धर्म की बात कर रहे हैं? आप ख्वारिज से भी बदतर हैं. यह कृत्य दिखाता है कि आप आईएसआईएस के उत्तराधिकारी हैं.”
ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान कई सालों से भारत को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों को ट्रेन कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून भारत को पाकिस्तान की वायु सेना की नाकाबंदी लागू करने और हमारे नैतिक हैकरों का उपयोग करके उनके इंटरनेट को हैक करने की अनुमति देता है. उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए कदम उठाएं.
ओवैसी ने पीएम मोदी से यह भी कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं. उन्होंने कहा, ‘टीवी चैनलों पर कुछ एंकर कश्मीरियों के खिलाफ बोल रहे हैं. वे बेशर्म हैं. अगर कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है और रहेगा, तो कश्मीरी भी भारत के अभिन्न अंग हैं. हम उन पर कैसे शक कर सकते हैं?’
सांसद ने कहा कि यह एक कश्मीरी था, जिसने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान दे दी और यह एक कश्मीरी था जिसने एक घायल बच्चे को अपनी पीठ पर लादकर उसकी जान बचाने के लिए 40 मिनट तक पैदल चला.
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
Strictness on love jihad in Madhya Pradesh : मुख्यमंत्री मोहन यादव की अपराधियों को चेतावनी
बॉक्स ऑफिस पर 'केसरी 2' और 'ग्राउंड जीरो' की टक्कर; कौन किस पर भारी पड़ा?
'अब लोगों को कुछ हट कर चाहिए': बॉलीवुड को आईना दिखातीं दमदार महिला किरदारों वाली फ़िल्में
ये है भारत का सबसे अमीर किसान… हर साल करोड़ रुपये की करता है कमाई.. सिर्फ 5 एकड़ से शुरू की थी खेती ⤙
Monsoon Forecast: IMD Issues Warning for Very Heavy Rain, Thunderstorms in Five States