नैनीताल, 17 जुलाई . उत्तराखंड के नैनीताल आने वाले पर्यटकों और बाबा नीम करौली के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. बताया जा रहा है कि नैनीताल से कैंची धाम की यात्रा जल्द ही रोपवे से हो सकेगी. जिला पर्यटन विभाग ने इस योजना का प्रस्ताव तैयार कर State government को भेजा है, जिसमें रूट, लागत, पर्यावरणीय प्रभाव और तकनीकी पहलू शामिल हैं.
नैनीताल से कैंची धाम की सड़क मार्ग से दूरी लगभग 17 किलोमीटर है. पर्यटन सीजन या वार्षिक मेले के दौरान इस मार्ग पर भीड़ और जाम की समस्या और भी बढ़ जाती है. ऐसे में रोपवे परियोजना श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाएगी.
नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने से बातचीत में कहा, “नैनीताल से काठगोदाम तक रोपवे परियोजना पर पहले से ही विचार चल रहा है, इसकी डीपीआर तैयार है और यूटीडीबी के माध्यम से आगे की प्रक्रिया चल रही है. भवाली और कैंची धाम को रोपवे से जोड़ने के लिए एक और प्रस्ताव भेजा गया है. इसके पीछे का उद्देश्य यही है कि यहां जाने वाले श्रद्धालु या भक्त डेली विजिटर्स हैं और वह वहां रूकने के इरादे से नहीं जाते हैं, जिस वजह से इस रूट पर जाम की समस्या भी बढ़ जाती है.”
उन्होंने कहा, “हमने सरकार को रोपवे का प्रस्ताव भेजा है, जिसमें नैनीताल से भवाली और कैंची धाम को रोपवे से जोड़ने के लिए परीक्षण करने का सुझाव दिया गया है.”
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने से बातचीत में कहा, “पहाड़ी क्षेत्रों के लिए रोपवे समय की मांग है. सड़क पर जाम की समस्या के कारण सब कुछ ठप हो जाता है और इस तरह के हालात हमें कैंची धाम में भी दिखाई देते हैं. मुझे लगता है कि रोपवे के शुरू होने से जाम की समस्या से छुटकारा मिल पाएगा.”
बता दें कि नैनीताल होटल एसोसिएशन और स्थानीय पर्यटन कारोबारियों की ओर से इस योजना की लंबे समय से मांग की जा रही थी. परियोजना के तहत नैनीताल के स्नो व्यू क्षेत्र से कैंची धाम तक सीधा रोपवे प्रस्तावित है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को काफी फायदा मिलेगा.
–
एफएम/
The post नैनीताल से कैंची धाम तक की यात्रा होगी आसान, पर्यटन विभाग ने सरकार को भेजा रोपवे का प्रस्ताव first appeared on indias news.
You may also like
आत्मीयता विस्तार गायत्री परिवार की धुरी: शैफाली पण्ड्या
डीएसबी परिसर में 21 लाख रुपये से निर्मित अत्याधुनिक इंडोर फायरिंग रेंज का उद्घाटन
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर पथरी में सहकारिता साक्षरता शिविर का आयोजन
कांवड़ यात्रियों को मिलेगी बाइक एंबुलेंस की सेवा
भिंडी की उन्नत किस्म 'काशी सहिष्णु' का तकनीकी हस्तांतरण, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ