Mumbai , 3 अक्टूबर . एशिया कप के बाद महिला विश्व कप में Sunday को India और Pakistan का मुकाबला कोलंबो में होने वाला है. कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि भारत-Pakistan बातचीत और क्रिकेट जैसे आयोजनों से Pakistan कमजोर नहीं हो रहा है.
से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “भाजपा दिखावे का राष्ट्रवाद कर रही है. भाजपा का कोई भी कदम Pakistan को कमजोर नहीं कर रहा है. Pakistan सऊदी अरब से समझौते, यूनाइटेड नेशंस की आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्षता और आईएमएफ लोन के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फायदे में है. उसकी आर्मी और नेताओं के अमेरिका से रिश्ते मजबूत हो रहे हैं. भारत-Pakistan मैच हो रहे हैं. भाजपा सिर्फ ढकोसला कर रही है कि खून और पानी एक-साथ नहीं बह सकते, आतंक और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते.”
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “Prime Minister द्वारा क्रिकेट मैच की तुलना ऑपरेशन सिंदूर से करना बेहद असंवेदनशील है. इस ऑपरेशन में आतंकियों से मुकाबले में कई सैनिक शहीद हुए थे और यह देश की सुरक्षा और बलिदान का प्रतीक था. ऐसे संघर्ष, जिसमें जवानों ने जान दी, उसकी तुलना खेल से करना शहीदों का अपमान है. Prime Minister अपने पद की गरिमा को देखते हुए ऐसे बयान देने से बचें. यह Prime Minister जैसे उच्च पद की शोभा को कम करता है. यह संवेदनशील विषय है, जिस पर उन्हें जिम्मेदारी दिखानी चाहिए.”
सचिन सावंत ने Maharashtra के उप-Chief Minister एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, “एकनाथ शिंदे ने संगठन की स्थापना बाला साहेब ठाकरे के विचारों का हवाला देकर की, लेकिन सभी जानते हैं कि उन्होंने दिल्ली जाकर अमित शाह से बार-बार मुलाकात कर समर्थन मांगा. शिंदे गुट की कोई विचारधारा नहीं है, वे अचानक सूरत और गुवाहाटी तक गए, जिसके पीछे की मंशा सबको पता है. उनकी पार्टी मोदी-शाह के आशीर्वाद पर टिकी है.”
–
पीएके
You may also like
'End of an era 45', रोहित शर्मा का 14 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल और भविष्यवाणी हुई सच
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले इन 5 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता, सेलेक्टर्स ने क्यों किया स्क्वाड से अचानक साफ?
दिवाली से पहले शुरू करें ये छोटे बिजनेस और बनाएं अच्छी कमाई
ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान ने बेशर्मी को बनाया 'राष्ट्र गौरव'…भारत को ट्रॉफी न देने के लिए नकवी को मिलेगा गोल्ड मेडल