जम्मू, 24 सितंबर . राष्ट्रीय महिला आयोग प्रत्येक महिला के सशक्तिकरण एवं उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके विषयों को जमीनी स्तर पर संबोधित करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए आयोग ‘राष्ट्रीय महिला आयोग- आपके द्वार’ महिला जन सुनवाई का आयोजन कर रहा है. इस जन सुनवाई का उद्देश्य महिलाओं से संबंधित लंबित मामलों का समाधान करना तथा यथासंभव सभी समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करना है.
यह महिला जन सुनवाई 26 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे से जम्मू में स्थित पंचायत भवन, रेलहेड कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर उपस्थित रहेंगी. राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित इस जन सुनवाई में जिला मजिस्ट्रेट, Police अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण भी सक्रिय रूप से भाग लेंगे, जिससे महिलाओं से संबंधित मुद्दों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर Friday को जम्मू के प्रवास पर रहेंगी. एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विजया रहाटकर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं Police अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक करेंगी. राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त करने के लिए यशोदा एआई कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से देश भर की महिलाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्ञान दिया जाता है. यशोदा एआई कार्यक्रम के अंतर्गत जम्मू में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा युवाओं में जागरूकता के लिए जम्मू में कैम्पस कॉलिंग का भी आयोजन किया जाएगा.
राष्ट्रीय महिला आयोग जम्मू और आसपास के सभी शहरों की महिलाओं से यह आग्रह करता है कि अगर वे किसी भी प्रकार की समस्या से पीड़ित हैं तो इस जन सुनवाई में भाग लेकर अपनी समस्या आयोग तक पहुचाएं. प्रत्येक महिला को त्वरित न्याय मिले इसी उद्देश्य के साथ आयोग आपकी प्रत्येक समस्या के समाधान को खोजने के लिए प्रयासरत रहेगा. सुनवाई में भाग लेने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए 7011972862 पर संपर्क किया जा सकता है.
–
डीकेपी/
You may also like
SSC CPO Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस में SI बनने का शानदार मौका, 3073 पदों पर भर्ती, 16 अक्टूबर तक करें आवेदन
बरेली में बवाल! मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, क्या है 'आई लव मोहम्मद' विवाद?
चार साल की बच्ची की डीप फ्रीजर में करंट लगने से मौत, दुकानदार फरार
सोशल मीडियो यूजर्स की बढ़ने वाली है टेंशन! Facebook और Instagram चलाने के लिए हर महीने देने होंगे इतने रुपये, जानिए पूरी जानकारी
Education News : भारी बारिश से MPSC प्रारंभिक परीक्षा स्थगित ,कब होगी नई तारीख, जानें यहां सबसे पहले